भू राजस्व संशोधन पर फैलाया गया भ्रम…डाॅ रमन ने उद्योग मेले की कामयाबी पर टीम हरीश को दी शाबाशी

Chief Editor
3 Min Read

cm_raman_mela_18बिलासपुर-मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने कहा है कि सरकार की परियोजनाओं में गतिशीलता लाने के लिए भूराजस्व सहिंता में संशोधन का प्रस्ताव लाया गया है लेकिन इसे लेकर भ्रम फैलाकर अविश्वास का माहौल बनाया गया।जिससे इस संशोधन को वापस ले लिया गया।शनिवार को त्रिवेणी भवन में पत्रकारो से बातचीत के दौरान उन्होनें ये बातें कहीं।साथ ही बिलासपुर के व्यापार एंव उद्योग मेले की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस आयोजन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है।इस दौरान डाॅ रमन से पूछा गया था कि भूराजस्व संशोधन को लेकर सरकार को कदम क्यों वापस लेना पडा।इस पर उन्होने कहा कि प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम विकास परियोजनाओं मे गतिशिलता लाने कि लिए यह संशोधन पेश किया गया था।इस संशोधन से पाॅवर प्रोजेक्ट,रेल्वे आदि परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण का सरलीकरण किया जाना था। साथ ही जमीन का मुआवजा मिलने मे भी देरी नहीं होती।लेकिन इसे लेकर भ्रम का माहौल बनाया गया।अविश्वास का वातावरण बनते देखकर सरकार ने यह संशोधन वापस ले लिया।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall



पत्रकारो से बातचीत करते हुए सीएम ने बिलासपुर उद्योग मेले की जमकर तारीफ की।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया की मेहनत कुशल संयोजन का सुपरिणाम है कि इस मेले ने छत्तीसगढ ही नहीं देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है।मात्र 10-15 स्टालों से शुरूहुए इस मेले में अब 500 से ज्यादा स्टाॅल लगते है। जो कि एक कीर्तिमान है।इस आयोजन के जरिए छोटे उद्योगो को भी बढावा मिल रहा है। और स्व सहायता समूह से जुडी महिलाओं को भी अपने उत्पाद लोगो के सामने लाने मे मदद मिल रही है।इस अयोजन का सास्कृतिक पद्वा भी काफी मजबूत है।यह आम आदमी का मेला है।जिसमे हजारो शामिल होते है।सीएम ने चुटकी ली कि वे खुद भी 18 साल से इस मेले मे शमिल हो रहे है।एक सवाल के जवाब मे डाॅ रमन ने बताया कि आस्ट्रेलिया दौरे में वहा के निवेशकों व आईटी के क्षेत्र में काम करनें वालों को छत्तीसगढ के औद्योगिक वातावरण की जानकारी दी जाएगी।



close