अमित जोगी ने की श्वेत पत्र की मांग..सीएम से पूछा….14 सालों के विदेशी सैर सपाटे में क्या फायदा हुआ

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

JOGI...रायपुर–मरवाही विधायक अमित जोगी ने मुख्यमंत्री के ऑस्ट्रेलिया दौरे को केवल सैर सपाटा प्लान बताया है। जोगी ने सीएम के पूर्व के विदेश दौरों पर सवाल खड़े किये। अमित ने बताया कि चौदह सालों से चल रहे विदेशी दौरों का नतीजा शून्य रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
                      मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री घूम आए अमेरिका, चीन और जापान….छत्तीसगढ़ में लगाया सपनों की दूकान। जोगी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि बाबा सपने दिखाकर विदेश जाते हैं। खाली पोटली लेकर लौट आते हैं। पिछले 14 सालों से छत्तीसगढ़ में कोई विदेशी पूंजी निवेश नहीं हुआ। ना चो किसी मल्टीनेशनल कंपनी ने कारोबार छत्तीसगढ़ में शुरू ही किया।

जोगी ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विदेशी सैर सपाटे और इन्वेस्टर्स समीट का ही नतीजा है कि छत्तीसगढ़ में 20 लाख बेरोजगार युवा दर दर भटक रहे हैं। जोगी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री चौदह सालों  के विदेशी दौरों के नतीजों पर श्वेत पत्र जारी करें। वेबसाइट पर प्रकाशित करें ताकि प्रदेश की जनता जान सके कि आखिर उनके रूपयों से विदेश सैर सपाटे में क्या-क्या हुआ।

close