तखतपुर और बिल्हा से सबसे अधिक शिकायत…नोडल अधिकारी ने कहा..मस्तूरी और बिलासपुर से ज्यादा हुई मांग

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

jila panchayatबिलासपुर — लोकसुराज के पहले चरण के तीन दिवसीय पहले चरण के अभियान में जिले से लाखों की संख्या में आवेदन आ चुके हैं। आवेदनों को आनलाइन इन्ट्री के बाद संबधित विभागों को भेजा जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ और लोकसुराज अभियान की नोडल अधिकारी फरिहा सिद्धिकी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी पूरी हो चुकी है। आवेदनों को विकासखण्ड स्तर पर ग्रामीण और नगरीय निकायों के अनुसार अलग-अलग कर लिया गया है। आवेदन की जानकारी संबधित विभाग तक पहुंच गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            जिला पंचायत सीईओ और लोकसुराज अभियान की नोडल अधिकारी फरिहा सिद्धिकी ने बताया कि ग्रामीण और निकायों के आवेदनों को आनलाइन इन्ट्री को पूरा कर लिया गया है। फरिहा सिद्धिकी ने बताया कि जिले के सातों विकासखण्ड के ग्रामीण  क्षेत्र से कुल 2 लाख 16 हजार 456 आवेदन मिले हैं। जबकि जिले के 12 निकाय क्षेत्रों से प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या 2 लाख 27 हजार 38 है।

            नोडल अधिकारी फरिहा ने बताया कि सात विकासखण्डों से 2 लाख 11 हजार 508 आवेदनों में मांग की गयी है। जबकि शिकायत वाले आवेदनों की संख्या 4948 है। इसी तरह 12 निकायों से मांग वाले आवेदनों की संख्य़ा 2 लाख 21 हजार 328 और शिकायत आवेदनों की संख्या 5710 है। ज्यादातर मांग  आवास योजना के अलावा पानी,बिजली और स़डकों को लेकर है। बदहाल सड़कों, पेयजल और पंच सरपंच की शिकायत वाले आवेदनों की भी संख्या बहुत है।

ग्रामीण क्षेत्र विकासखण्ड के अनुसार आवेदन

       बिल्हा विकास खण्ड से मिले आवेदनों की कुल संख्या 53 हजार 517 है। शिकायक आवेदन 875 और मांग आवेदनों की संख्या 52 हजार 642 है। मस्तरी ब्लाक से कुल 71 हजार 331 आवेदन मिले हैं। इनमें शिकायत के आवेदन 1071 और मांग आवेदन 20260 हैं। कोटा में 19705 आवेदन मिले। इनमें शिकायत के 620 और मांग के 19085 आवेदन हैं। तखतपुर ब्लाक के कुल आवेदनों की संख्या 36524 है। शिकायत, मांग आवेदनों की संख्या 364 और 35441 हैं। गौरेला से मिले 8752 आवेदनों में शिकायत के 364 और मांग के 8388 आवेदन हैं। पेन्ड्रा से 10984 कुल आवेदन मिले हैं। शिकायत के 356 और मांग आवेदनों की संख्या 10628 है। मरवाही ब्लाक से मिले कुल 15643 आवेदनों में से शिकायतों के 579 और  मांग के 15064 आवेदन मिले हैं।

निकाय से मिले आवेदनों की संख्या

       जिला पंचायत को नगर निगम बिलासपुर से कुल 2991 में से शिकायत के 257 और मांग के 2724 आवेदन मिले हैं। तिफरा से 118 में से शिकायत के 29 और मांग के 89 आवेदन मिले हैं। तखतपुर नगर पालिका से कुल 1083 में से 52 शिकायत और 1031 आवेदन मांग के हैं।रतनपुर से मिले 719 में से 82 शिकायत और 617 मांग के आवेदन हैं। कोटा नगर पंचायत के कुल 320 आवेदनों में 32 आवेदन शिकायतों के 288 मांग के हैं। बोदरी नगर पंचायत के 924 आवेदनों में से 52 शिकायतों वाले और 872 मांग के आवेदन हैं।  बिल्हा से कुल 596 में से 96 शिकायत और 500 मांग के आवेदन हैं। गौेरेला के कुल 497 में से 23 मांग और 474 आवेदन हैं। पेन्ड्रा से कुल 191 में से 37 मांग 154 हैं। सकरी से जिला पंचायत को 432 आवेदन मिले हैं। इनमें मांग के 411 और शिकायत का 1 आवेदन शामिल है। सिरगिट्टी नगर पंचायत से कुल मिले 2531 में से 66 शिकायतें और 2465 मांग के आवेदन आए हैं। इसी तरह मल्हार नगर पंचायत से जिला पंचायत को कुल 180 में से मांग आवेदन पत्रों की संख्या 155 और शिकायत की आवेदन संख्या 25 है।

close