नैशनल हेराल्ड केस:BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में सौंपी IT रिपोर्ट,17 मार्च को होगी सुनवाई

Shri Mi
2 Min Read

SoniaGandhiRahul_indexनईदिल्ली।नैशनल हेराल्ड केस में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कोर्ट को आयकर से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए।कोर्ट ने इन सभी दस्तावेजों को 17 मार्च तक सीलबंद लिफाफे में बंद रखने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।स्वामी का दावा है कि उन्होंने जिन दस्तावेजों को कोर्ट में सौंपा है, उससे सोनिया गांधी और कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी का इस कथित घोटाले में दोष साबित होता है।स्वामी ने दोनों नेताओं पर नेशनल हेराल्ड मामले में कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट शुक्रवार को यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था जिसमें आयकर विभाग की तरफ से कंपनी को जारी नोटिस को चुनौती दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now



स्वामी ने यंग इंडिया की तरफ से एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एजेएल, नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी थी। यंग इंडिया में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के पास 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है।स्वामी का आरोप है कि कांग्रेस ने यंग इंडिया को एजेएल को खरीदने के लिए असुरक्षित कर्ज दिया था।मामले में सोनिया व राहुल के अलावा कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, आस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया आरोपी हैं।



By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close