शिक्षाकर्मियों को बीजेपी नेता ने कहा मजदूरःकांग्रेस के विकास तिवारी बोले गुरूजनों से माफी मांगें राज्य मंत्री

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि रमन सरकार के राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त मोहन एंटी ने कल एक न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान प्रदेश के 1 लाख 80 शिक्षाकर्मी गुरुजनों को छोटा-मोटा कर्मचारी,मजदूर और श्रमिक कहकर संबोधित किया जिससे वहां उपस्थित शिक्षाकर्मी संघ के नेता और खुद कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कड़ी आपत्ति दर्ज की उन्होंने कहा कि आदि-अनादि काल से गुरुजनों का स्थान भगवान और माता-पिता से बढ़कर होता है सनातन धर्म में गुरुओं की तुलना भगवानों के समकक्ष की गई है बावजूद अहंकारी भाजपा सरकार के राज्य मंत्री द्वारा गुरुजनों पर अशोभनीय टिप्पणी की और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।भारतीय जनता पार्टी की सरकार का रवैया और सोच प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के लिए प्रदर्शित होता है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall




प्रवक्ता विकास ने कहा कि शिक्षाकर्मी अपने संविलियन की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है पिछले दिनों हुए उनके आंदोलनों को रमन सरकार ने कुचल दिया और संविलियन की मांग को ठुकरा दिया और उनके राज्य मंत्री के द्वारा गुरुजनों को श्रमिक मजदूर और छोटा-मोटा कर्मचारी कह कर अपमानित करना इससे पूरे प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं पूरे प्रदेश में सुदूर बस्तर जहां नक्सली क्षेत्र में भी शिक्षाकर्मी गुरुजन प्रदेश के लगभग 50 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं भविष्य का निर्माण कर रहे हैं बावजूद उनका संविलियन करने उन को सम्मानित करने की जगह भारतीय जनता पार्टी शिक्षा कर्मी गुरुजनों को अपमानित कर रही है भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री और खुद रमन सरकार को प्रदेश के 1 लाख 80 हजार गुरु जनो से माफी मांगनी चाहिये, वरना कांग्रेस पार्टी इस विषय को लेकर उग्र आंदोलन गुरु जनो के साथ मिलकर करेगी।



Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close