डा. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा का तबादला

Chief Editor
2 Min Read

mantralaya 1

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर। राज्य शासन की ओर से  भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी कियेे गये हैं । जिसे नॉन घोटाले को लेकर चल रहा सरगर्यमी के लिहाज से अहम् माना जा रहा है। चूँकि प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ डा.आलोक शुक्ला औऱ चायरेक्टर पंचायत अनिल टुटेजा से उनके विभैग वापस ले लिए गए हैं। दोनों अफसरों के नाम नॉन घोटाले की वजग से चर्चा में हैं और एसीबी ने दोनों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति मांगी है।

मंत्रालय (महानदी भवन) से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्थानांतरित करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है ।

विकासशील , सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को स्थानांतरित करते हुए सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है । इसी प्रकार  सुरेन्द्र कुमार जायसवाल , विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय को स्थानांतरित करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक पंचायत विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है ।  अनिल टूटेजा संचालक पंचायत को स्थानांतरित करते हुए अस्थायी रूप आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया ।

close