शिक्षाकर्मियों की मांगों के निराकरण को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज़,डायरेक्टर ने संगठनों को जारी किया पत्र

Shri Mi
2 Min Read
रायपुर।प्रदेश के शिक्षाकर्मियो की मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति,इस संबंध में शिक्षाकर्मियों के संगठन से सुझाव मांग रही है। इसके लिए प्रदेश के पंचायत संचालक ने कई संगठन के अध्यक्ष / सचिव को पत्र जारी किया है।जिसमें संगठनों से एक हफ्ते के भीतर सुझाव देने के लिए कहा है।माना जा रहा कि मांगों को लेकर संगठनों की ओर से लगातार प्रयास किए जाने के बाद सरकार ने भी सकारात्मक रुख के साथ प्रक्रिया में तेजी लाने की पहल की है।पंचायत संचालक तारण प्रकाश सिन्हा की ओर से शिक्षाकर्मी संगठनों के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि विषयांतरगत शिक्षक संवर्ग कि की विभिन्न मांगो के संबंध मे विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे गठित समिति के समक्ष मांगो पर कार्यवाही करने के लिए आपके संघ से प्रस्ताव/सुझाव की आवश्यकता है।अतः मांगो से संबन्धित विस्तृत प्रस्ताव/सुझाव  और मांगो के समर्थन मे अन्य दस्तावेज़,अन्य राज्यों के आदेशो की प्रति (यदि हो तो) इस संचलनालय मे एक हफ्ते के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।ताकि समिति की आगामी बैठक मे आपसे मिले सुझाव/सुझाव को समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जा सके।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
यह लेटर पंचायत संचालनालय इंद्रावती भवन,नया रायपुर,संचालक तारण प्रकाश सिन्हा,पंचायत संचालनालय  से सभी अध्यक्ष/सचिव शालेय शिक्षाकर्मी संघ संयुक्त शिक्षकर्मी संघ,शिक्षक पंचायत और नगरीय निकाय एम्प्ल्योइज़ असोशिएशन,छत्तीसगढ़ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ,प्रदेश शिक्षक पंचायत संघ,व्याख्याता (पं) संघ,शिक्षाकर्मी संघ,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ,छत्तीसगढ़ प्रदेश व्यावसायिक शिक्षक संघ,जनगणना सहायक शिक्षक संघ,शिक्षक नगरीय निकाय संघ,पंचायत/नगरिया निकाय निकाय सहायक शिक्षक कल्याण संघ को जारी किया गया है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close