सिम्स भर्ती में गड़बड़ी को लेकर सिंहदेव का Tweet-“सरकार खुद बनी हो पालनहार..तो कैसे उजागर हो भ्रष्टाचार..”

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयर्विज्ञान संस्थान ( सिम्स ) में करीब पाँच साल पहले नियुक्तियों में हुई गड़बड़ी के मामले में जाँच को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने काफी तीखे अँदाज में ट्वीट किया है। इस मामले में केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय की ओर से SIT जाँच कराए जाने के आदेश जारी हुए हैं। इस पर श्री  सिंहदेव ने लिखा है कि जब जाँच से जुड़े दस्तावेज ही गायब किए जाने की आँशंका है, ऐसे में कितनी भी जाँच कमेटिय़ां बना दी जाए,सच सामने कैसे आ सकेगा।जैसा कि मालूम है कि 2012-13 में सिम्स में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती हुई थी। जिसमें वार्ड ब्वाय, आया, चपरासी, क्लर्क,माली , ड्रायवर जैसे पदों पर भर्ती हुई थी। इसकी शिकायत होने पर जाँच भी हुई है। मामला हाई कोर्ट और लोक आयोग तक भी गया है। अब केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय नें मामले की SIT जाँच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही यह बात भी खबरों के जरिए सामने आई है कि मामले की पिछली जाँच के दौरान इससे संबंधित डाक्युमेंट्स गायब होने की भी बात उठी थी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सिम्स भर्ती मामले की एसआईटी जाँच के आदेश और दस्तावेज गायब किए जाने की आशँका के बीच टी.एस सिंहदेव ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है। उन्होने लिखा है कि ” सरकार खुद बनी हो पालनहार…तो कैसे उजागर हो भ्रष्टाचार….।जब जाँच से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज ही नष्ट किए जाने की आशंका हो तो कितनी भी जाँच कमेटियां गठित करके जाँच करवा ली जाए , सच सामने आने से रहा।”  श्री सिंहदेव ने इस बात को भी हाईलाइट किया है कि ” ऐसे में सच कैसे सामने आएगा। इससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार कितनी सजग है।”

close