आपरेशन चक्रव्यूह में फंसे मुफ्तखोर…सवा लाख से अधिक रूपयो की वसूली…यात्रियों में हडकम्प

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर:–दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक के.सी.स्वईन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम की अगुवाई में रायगढ स्टेश में आपरेशन चक्रव्यूह अभियान चलाया गया। किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बेटिकट यात्रियों में जमकर अफरा-तफरी देखने को मिली। बिना टिकट यात्रियों की घेराबंदी कर जुर्माने की कार्रवाई की गयी।
                     दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंध के.सी.स्वाईन और वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम की अगुवाई में रायगढ़ स्टेशन में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। रेल प्रशासन के आकस्मिक टिकट चेकिंग अभियान से बेटिकट यात्रियों की शामत आ गयी। अबियान रायगढ से गुजरने वाली कमोबेश सभी 30 गाडियों में चलाया गया।
                      टीम ने अभियान के दौरान बिना टिकट के 116 मामलों से करीब पचास हजार रूपए बतौर जुर्माना वसूला। अनियमित टिकट के 130 मामलों से से भी करीब पचास हजार रूपए वसूल हुए। बिना बुक लगेज के 309 मामलों से करीब 30 हजार रूपए की रसीद कटी। इसके अलावा टिकट श्रेणी परिवर्तन के 7,गंदगी फैलाने के 5 समते कुल 567  मामलों में रेल प्रशासन ने सवाल लाख रूपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।
                              अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, टीटीई और आरपीएफ स्टाफ भी शामिल हुआ। इस दौरान प्लेटफार्म टिकट भी चेकिंग हुई।
TAGGED: , , , , ,
close