PNB फर्ज़ीवाड़ा:CBI गीतांजलि समूह की 18 सहायक कंपनियों की कर रही है जांच

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।सीबीआई गीतांजलि समूह की भारत स्थित 18 सहायक कंपनियों के बैलेंस शीट की जांच पड़ताल कर रही है जो मेहुल चौकसी द्वारा प्रवर्तित है।सीबीआई ऐसा इसलिए कर रही है ताकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा दी गई 11384 करोड़ रुपए की गारंटी के आधार पर विभिन्न बैंकों से ली गई राशि की लेनदेन की पूरी श्रृंखला का पता लग सके।सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लेनदेन की पूरी श्रृंखला का पता लगाया जा सके और कथित घोटाले की गहरायी पता लग सके जो कि हजारों दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड में फैला हुआ है।सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए बैंक अधिकारियों गोकुलनाथ शेट्टी (सेवानिवृत्त) और मनोज खराट और नीरव मोदी की कंपनी के एक हस्ताक्षरकर्ता के अलावा पीएनबी के अन्य अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि एजेंसी मेहुल चौकसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छापेमारी के दौरान जब्त बड़े सर्वर से बरामद रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रही है।अरबपति डायमंड उद्योगपति चौकसी और उसके रिश्तेदार नीरव मोदी और पंजाब नेशनल बैंक अधिकारियों के बीच मिलीभगत से हुए कथित घोटाले में संभावित ‘क्विड प्रो को’ के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी उसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं और वे यह नहीं कह सकते कि इसमें नियमित भुगतान था या नहीं।एक अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल मुख्य ध्यान घोटाले की गहराई, धनराशि की आवाजाही और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका समझना है।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close