झीरम काँडःCM रमन सिंह आखिर क्या छुपाना चाहते हैं…?टी एस सिंहदेव ने tweet कर पूछा

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर।झीरम कांड की सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को गवाह बनाए जाने का के लिए अर्जी पेश की थी।  सरकार की ओर से आयोग के सामने  जवाब पेश करते हुए कहा गया है कि cm डॉक्टर रमन सिंह गवाह नहीं बनेंगे।  इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है । जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि आयोग के सामने पेश न होकर CM डॉक्टर रमन सिंह आखिर क्या छुपाना चाह रहे हैं?टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि इस हत्याकांड में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं की ही नहीं बल्कि अन्य लोगों की भी हत्या हुई थी । छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इसकी सीबीआई जांच भी नहीं होने दी ।अब आयोग के कहने पर भी यूनिफाइड कमांड के प्रमुख होने के नाते इसमें पेश ना होकर CM डॉक्टर रमन सिंह आखिर क्या छुपाना चाह रहे हैं…?

Join Our WhatsApp Group Join Now

जैसा कि मालूम है कि मई 20 13 में हुए झीरम घाटी कांड की सुनवाई कर रहे न्यायिक आयोग के सामने कांग्रेस की ओर से अर्जी लगाई गई थी कि इस मामले में बयान के लिए उस समय केंद्रीय गृह मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे गृह राज्य मंत्री आरपी सिंह मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और तब के छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ननकीराम कंवर को गवाह के रूप में बुलाया जाए। उन्होने पहले भी देश के अन्य हिस्सों में हुई घटनाओँ की सुनवाई में प्रधानमंत्री व अन्य बड़े नेताओँ को आयोग के सामने बुलाए जाने की कार्रवाई का हवाला भी दिया था। इस पर आयोग के सामने सरकार की ओर से जवाब में कहां गया किसी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  गवाह नहीं बनेंगे।  साथ ही कहा था कि कांग्रेस जांच में देर करने के लिए इस तरह का प्रयास कर रही है ।अब इस पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव की ट्विटर पर यह प्रतिक्रिया आई है।

close