48 सहायक संचालकों-प्रबंधकों की नियुक्ति के साथ पोस्टिंग आर्डर जारी,देखे सूची

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।राज्य सरकार ने वाणिज्य और उद्योग विभाग में सहायक संचालकों और प्रबंधकों के सीधी भर्ती वाले रिक्त पदों के लिए चयनित 48 अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लोक सेवा आयोग के माध्यम से किया गया है। वाणिज्य और उद्योग विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी आदेश में इन अधिकारियों को कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान (वेतन पुनरीक्षण नियम 2017) के अंतर्गत पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के लेवल 12 (वेतन बैंड रूपए 15600-39100 ग्रेड वेतन 5400) में नियुक्त किया गया है। उद्योग संचालनालय, सीएसआईडीसी और विभिन्न जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्रों में उनकी पदस्थापना की गई है। उनकी परीविक्षा अवधि दो वर्ष की होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन अभ्यर्थियों के नियुक्ति और पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं, उनमें से अमेय त्रिपाठी और राम खण्डेलवाल को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग, प्रफुल्ल कुमार साहू, कपिल सिंह कुशवाह, मृणालिनी सिंह ठाकुर और सुश्री प्राची लाल को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायपुर, जागेश्वर कुमार साहू, किशोर प्रभात सिंह राजपूत, अंकुर गुप्ता, मुकेश कुमार कोठारी, हेमेश देवांगन, गरिमा पाण्डेय,  सुमन देवांगन को उद्योग संचालनालय रायपुर, सर्वश्री टंकेश्वर, अभिनय एक्का, मनीष भगत, चंद्रकिशोर उरेटी, दिनेश कुमार कंवर, प्रवेश कुमार मंडावी, सुश्री कविता दर्रो और नेहा कंवर को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) रायपुर में पदस्थ किया गया है।

इनके अलावा ऋतुराज ताम्रकार और राम कुमार गुप्ता को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कबीरधाम, गोपाल राव को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बेमेतरा, विश्वजीत सिंह, श्रीमती अंजु नायक और सुश्री अंजली पटेल को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़, शुभम शुक्ला, सतीश कुमार पटेल और गुणेश्वरी साहू को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर, प्रणय कुमार बघेल को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद, शोभेन्द्र नायक को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर, अजीत कुमार भतपहरी को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद, मौसमी राहा को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा, कमल नारायण ध्रुव और पायल गुप्ता को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुन्द, गिरीश चंद्र बेलसरिया को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुकमा, लोकपाल खण्डेकर को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुंगेली, अरविंद भगत को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरिया, करूण कुमार डहरिया को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर, सुश्री वैशाली जनार्दन को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा में पदस्थ किया गया है।

चयनित अभ्यर्थियों में से कुसुमलता नेताम की पदस्थापना जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोण्डागांव और विजय कुमार कारे की पदस्थापना जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जांजगीर-चांपा में की गई है। प्रशांत कुमार सिंह पैकरा को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी, विनय कुमार टेगर को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग,  हिमालय सेठिया को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर, मितेश दुगे को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नारायणपुर में पदस्थ किया गया है।

वाणिज्य और उद्योग विभाग ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि ये नियुक्तियां उच्च न्यायालय बिलासपुर में विचाराधीन याचिकाओं में पारित निर्णय के अध्यधीन होगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे अपने जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन स्वयं छानबीन समिति से करवाकर दो माह के भीतर विभाग को सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। चयनित अभ्यर्थियों की वरिष्ठता आयोग द्वारा जारी चयन सूची के अनुसार मानी जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close