ट्रेन से उतरी शराब और कार में रखते ही पुलिस ने धरदबोचा,एयर पिस्टल भी जब्त

Chief Editor

बिलासपुर । बीती रात सिविल लाइन पुलिस ने CSP नसर सिद्दीकी की अगुवाई में उसलापुर रेलवे स्टेशन के बाहर 80 बोतल शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब 60 लीटर से अधिक मात्रा में पाई गई है।साथ ही एक एयर पिस्टल भी बरामद की गई है।  छापामार कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। जबकि 4 लोग फरार होने में कामयाब रहे।पुलिस उप अधीक्षक नसर सिद्दीकी ने बताया कि मुकबिर से लगातार जानकारी मिल रही थी कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लाकर बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में खपाया जा रहा है। जानकारी के मद्देनजर ऐसे लोगों पर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई थी ।बीती रात मुखबिर से जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से भारी मात्रा में शराब देर रात की ट्रेन से बिलासपुर लाई जा रही है ।उसलापुर स्टेशन में शराब को उतारा जाएगा। वहां से कुछ लोग कार से लेकर शराब को विभिन्न स्थानों में जाएंगे ।नसरत सिद्दीकी के अनुसार पुलिस उसलापुर स्टेशन में लगातार नज़रें बनाई हुई थी । 10 –  11 बजे  के बीच लोकल ट्रेन से शराब की बोतलों को उतारा गया और स्टेशन के बाहर एक कार में करीब 80 बोतल देसी विदेशी शराब को रखा गया। इसी दौरान पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए शराब  बरामद कर ली ।  मौका पाते ही 4 लोग कार से उतर कर फरार हो गए ।उन्हेने बताया कि मुख्य आरोपी शिव कुमार नागेश को गिरफ्तार कर लिया गया है ।शिव कुमार नागेश मध्य प्रदेश के  अनूपपुर जिले का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान नागेश ने बताया कि फरार होने वाले साथी अनूपपुर जिले के ही रहने वाले हैं। जिनके नाम क्रमशः संस्कार सिंह, प्रमोद यादव, विकास सिंह और एक अन्य साथी है। जिस जिसके नाम की जानकारी उसे नहीं है। CSP नसर सिद्दीकी के अनुसार कार से 80 बोतल शराब के अलावा 70 हजार रुपए नगद बरामद किए गए  हैं। इसके अलावा एक एयर पिस्टल भी बरामद हुआ है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट  और अन्य धाराओँ के तहत कार्रवाई की जा रही है।

close