सीबीआई ने सिम्भावली शुगर्स पर 97 करोड़ के फर्जीवाड़े में दर्ज की FIR

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।पंजाब नेशनल बैंक के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यूपी की सिंभोली शुगर लिमिटेड कंपनी पर सीबीआई ने 97 करोड़ रु की धोखाधड़ी के मामले में आज एफआईआर दर्ज की है।सीबीआई ने 97 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने के मामले में सिंभोली शुगर लिमिटेड, इसके सीएमडी गुरमीत सिंह मान, डिप्टी एमडी गुरुपाल सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर में अज्ञात बैंक अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि यह कंपनी शुगर रिफाइनरी कंपनियों की सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक है।बैंक की ओर से दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने साल 2011 में रिजर्व बैंक की गन्‍ना किसानों के लिए लाई गई योजना के तहत लोन को मंजूर किया गया था।

इस रकम को गन्‍ना किसानों को वित्‍तीय मदद के रूप में बांटना था, लेकिन कंपनी ने फर्जीवाड़ा करके इस रकम को अपने काम के लिए खर्च कर लिया। 31 मार्च 2015 को यह लोन एनपीए बन गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close