MP के शिक्षा कर्मियों की माँगों पर कमलनाथ ने दी सहमति…..छिंदवाड़ा में हुआ शिक्षकों का सम्मान

Chief Editor
2 Min Read
छिंदवाड़ा। अध्यापक संघर्ष समिति छिंदवाड़ा की ओर से   पूर्व केंद्रीय मंत्री  सांसद कमलनाथ  के करकमलो से अध्यापको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें  जिले में 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले तथा नवाचारी अध्यापक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने वाले अध्यापको  सम्मान किया गया।
इस मौके पर रायसेन जिले की रेणु सागर का  भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में  पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, अमित सक्सेना, आनन्द बक्शीभी उपस्थित रहे। अध्यापक संघर्ष समिति छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद छिंदवाड़ा, कमलनाथ ने   घोषणा की कि अध्यापकों की प्रत्येक चिंता का हल किया जाएगा। नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का ध्यान रखा जाएगा। वेतन संबंधी तमाम विसंगतियों को दूर किया जाएगा। अध्यापक शिक्षक नव पीढी का निर्माण करता है ।इसलिए शासन और समाज की जिम्मेदारी है कि पहले हम उनकी समस्याओं को हल करें। अध्यापक संघर्ष समिति  द्वारा छिंदवाड़ा में  कमलनाथ  के सामने मांग रखी गई थी कि शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक, गुरुजी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए। सितंबर 2013 से छठवां वेतनमान मय एरिअर और जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान मय एरिएर दिया जाए।  यदि शिवराज सरकार मांग पूरी नही करती तो हमारी सरकार पहली केबिनेट में ही यह मांग पूरा  करने की घोषणा कमलनाथ ने की। इस माँग पर  कमलनाथ नेपूर्ण सहमति दी है।
मंच संचालन समिति के सदस्य  राजेश जैन ने किया।  प्रांतीय समिति से एच एन नरवरिया ,महेंद्र पांडे ,मुक्ति राय, विष्णु शर्मा , बाबूलाल मालवीय ,सत्यप्रकाश त्यागी, आरती सिंग उपस्तिथ रहे।छिंदवाड़ा जिले के 82 चयनित  अध्यापको कासम्मान  हुआ।  जिले भर से बड़ी संख्या में अध्यापक भाई बहिन उपस्तिथ रहे।
इस मौके पर कविता डेहरिया,  ताराचंद भलावी, महेश भादे, राजेश जैन, अरविन्द भट्ट, रमेश पाटिल, वासुदेव शर्मा, हारून अख्तर, संतोष डोंगरे, रीता मल्होत्रा, माया शर्मा, विजेंद्र राठौर,  दया उइके ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।  समिति की ओर से संयोजक वासुदेव शर्मा ने समिति की आगामी रणनीति को अतिथियों के समक्ष रखा। आभार अनिल नेमाँ ने  किया।
close