ईनाम का झांसा देकर मोबाइल पर ठगी , धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Chief Editor
1 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।इनाम का झांसा देकर मोबाइल में इनाम निकला है कहकर 20हजार रुपए खाते में डलवा दिए और उसके बाद मोबाइल पर ठगी का शिकार हुये प्रार्थी की रिपोर्ट भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पजींबद्ध कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पुरैना निवासी राकेश कुमार  पिता वेद राम निवासी पुरेना उम्र 26 वर्ष के उसके मोबाइल नंबर  12 फरवरी को मोबाइल नंबर 708 91249 50 से फोन आया कि Idea कंपनी से राहुल बोल रहा हूं और आप के नंबर पर 300000 की लकड़ी  और बाइक ईनाम में निकली है ।यह सूचना के आधार नंबर आधार नंबर की जानकारी किया से बैंक खाते में पैसा डालने के लिए कहा जिसमें प्रार्थी ने 208000 रुपए अलग-अलग खाते में पैसा डाला और बाद में मोबाइल नंबर बंद हो गया ।जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध विवेचना में ले लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close