PNB स्कैम-मुख्य आरोपी चौकसी की 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

Shri Mi
2 Min Read

Pnb Scam, Ed, Mehul Choksi Properties, Nirav Modi, Pnb Scam,नईदिल्ली।पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेहुल चौकसी और उनकी कंपनियों की कुल 41 संपत्तियां को जब्त कर लिया है।जब्त की गई संपत्तियों की कीमत करीब 1217.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।ईडी ने जिन संपत्तियों को जब्त किया है, उसमें फ्लैट, मॉल्स और जमीन शामिल हैं।पीएनबी में हुई करीब 12,700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जांच एजेंसी ने मुंबई में चौकसी के 15 फ्लैट्स और 17 ऑफिस,आंध्र प्रदेश में हैदराबाद जेम्स सेज, कोलकाता के एक शॉपिंग मॉल, महाराष्ट्र के अलीबाग में एक फार्महाउस और तमिलनाडु की 231 एकड़ जमीन शामिल हैं।पंजाब नैशनल बैंक में हुए करीब 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद से ही मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं।
जांच एजेंसियों को अभी तक हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि उन्होंने किस देश में शरण ले रखी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चौकसी की संपत्ति को वैसे समय में जब्त किया गया है, जब एक दिन पहले ही आयकर विभाग ने मोदी और चौकसी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।सीबीआई ने इस मामले में पीएनबी के इंटरनल चीफ आडिटर एम के शर्मा को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पीएनबी ने वित्त मंत्रालय को दी गई अपनी सफाई में ऑडिटिंग नहीं किए जाने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक को जिम्मेदार ठहराया है।पीएनबी का कहना रहा है कि आरबीआई ने पिछले 9 सालों से बैंक के खातों की ऑडिटिंग नहीं की, जिसकी वजह से इस घोटाले का समय रहते खुलासा नहीं हो सका।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close