संसद का ‘हंगामेदार’ सत्र आज से,PNB घोटाला मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।आज से संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में आए नतीजे से उत्साहित बीजेपी को विपक्ष पीएनबी घोटाला, कार्ति चिंदबरम की गिरफ्तारी समेत कई दूसरे मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगी। इसके अलावा राफेल डील पर भी विपक्ष हंगामा करेगी।भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों का जवाब सरकार संसद सत्र में ‘भगोड़े आर्थिक अपराधी बिल’ पेश कर के दे सकती है। इस बिल में धोखाधड़ी कर विदेश भाग जाने वाले आरोपियों से वसूली करने का प्रावधान है।इसी सत्र में यह बिल संसद से पारित कराने की प्रतिबद्धता के साथ सरकार नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई की तत्परता के ब्यौरे के साथ भी विपक्ष के प्रहारों का जवाब देने की कोशिश करेगी।सचिन तेंडुलकर और रेखा को भी इस सत्र में आप बोलते हुए देख सकते हैं। यह सत्र दोनों का अंतिम संसद सत्र होगा। दोनों का टर्म अप्रैल में खत्म हो रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
 इस बार के संसद सत्र में इन मुद्दो पर बढ़ सकता है सियासी तापमान
1-पीएनबी घोटाला और नीरव मोदी की फरारी
2-कार्ति चिंदबरम की गिरफ्तारी
3-भगोड़े आर्थिक अपराधी बिल
4-तीन तलाक बिल
5-आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा
6-राफेल विमान खरीद सौदा
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close