शिक्षा कर्मीः संघ ने सौंपा अल्टीमेटम ज्ञापन, वेतन-सीपीएस में देरी पर जताया आक्रोश

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर । शिक्षा कर्मियों की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत / नगरीय निकाय शिक्षक संघ की ओर से जांजगीर – चाँपा जिले के बम्हनीडीह ब्लाक के बीईओ को अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पिछले फरवरी महीने के वेतन भुगतान के साथ ही इन्कम टैक्स और सीपीएस का भी मुद्दा शामिल था। सीईओ ने इस पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंगलवार  को छग.पं.न.नि.शिक्षक संघ ब्लाक इकाई बम्हनीडीह द्वारा शाम 4:30 बजे संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी एवं सक्रिय पदाधिकारियों के नेतृत्व में अल्टीमेंटम ज्ञापन बीईओ बम्हनीडीह को सौंपी गयी ।जिसमें प्रमुख रूप से  बताया गया कि SSA मद से आबंटन हेतु सही समय में बीईओ कार्यालय द्वारा बिल फाइनलाईज नही करने के कारण माह जनवरी का वेतन आबंटन बम्हनीडीह ब्लाक को प्राप्त नही हुआ,जिससे शिक्षाकर्मियों में आक्रोश हैं। इसे देखते हुए दो दिवस में वेतन व्यवस्था की जावे।
इसी तरह यह जानकारी भी दी गई कि शिक्षा विभाग फरवरी का वेतन फाइनलाईज व अपलोड नहीं किया गया। जबकि संचालक से स्पष्ट आदेश था कि होली पूर्व भुगतान किया जावे। इसके लिये जिला पंचायत से फरवरी माह का आबंटन सीधे जनपद सीईओ के खाते में भेज दिया गया था।
माह फरवरी का वेतन जल्द जारी की जावे।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी विभागों का सीपीएस विभिन्न लंबित माहों का आज तक संबंधितों के खाते में जमा नही किया गया हैं। जिससे शिक्षाकर्मियों में भारी रोष हैं। लंबित सीपीएस राशि 15 अप्रैल तक जमा कर संघ को अवगत कराया जावे।
संघ ने कहा कि पिछले  3 सालों का इनकम टैक्स की राशि संबंधित विभाग को नही भेजी गयी हैं।जबकि कटौती हर वर्ष की गयी हैं।जल्द कटौती राशि संबंधित विभाग को भेजी जावे व इस वर्ष का आयकर गणना कर जल्द वेतन जारी की जावे। इसी तरह समयमान,समतुल्य जिनका सात/आठ वर्ष पूर्ण हो चुका हैं ,उनका प्रस्ताव जनपद/जिला पंचायत को जल्द भेजा जावे।अन्य महत्वपूर्ण कार्य समय सीमा में पूर्ण कर सीपीएस राशि 15 अप्रैल तक जमा की जावे व अन्य समस्याओं का समाधान किया जावे।
संघ के आक्रोश को देखते हुये बीईओ बम्हनीडीह द्वारा SSA मद में वेतन आबंटन हेतु रायपुर कार्यालय में संपंर्क करने पर 2-3 दिन में आबंटन जारी  करने की बात कही गयी हैं,आबंटन आने पर तुरंत भुगता किया जाएगा। शिक्षा विभाग,RMSA मद से वेतन पाने वालों का माह फरवरी के वेतन हेतु आयकर गणना कर जल्द वेतन जारी करने की बात की गयी हैं। इनकम टैक्स पिछले 3 वर्षो का संबंधित विभाग को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया है। सीपीएस राशि विभिन्न लंबित माहों का जमा करने हेतु संघ का सहयोग लेकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने एवं समस्त समस्याओं का निराकरण समय सीमा में करने का आश्वासन बीईओ बम्हनीडीह द्वारा दिया गया ।
संघ की ओर से ज्ञापन सौंपने वालों  में बसंत चतुर्वेदी-प्रदेश उपाध्यक्ष,माखन राठौर-जिला उपाध्यक्ष/ब्लाक संचालक,उमेश तेम्बूलकर-ब्लाक अध्यक्ष,शैलेष दुबे-ब्लाक संचालक,उमेश दुबे-ब्लाक संयोजक बाबूलाल कश्यप-ब्लाक उपाध्यक्ष,गोपाल जायसवाल-ब्लाक उपाध्यक्ष,जगेन्द्र वस्त्रकार-ब्लाक उपाध्यक्ष,शिव पटेल-संकुल अध्यक्ष करनौद,विनोद राठौर-संकुल अध्यक्ष अफरीद,नारायण चंद्रा-संकुल अध्यक्ष बिर्रा,विकेश केशरवानी-संकुल अध्यक्ष पोढ़ीशंकर,धनेश्वर देवांगन-संकुल अध्यक्ष सारागांव,शरद चतुर्वेदी-संकुल अध्यक्ष भवरेली,नवधा चंद्रा,सुरेश साहू,दिलीप पांडे,संजय यादव,नंदलाल यादव,तिरथराम केंवट,महेन्द्र जायसवाल,रेणुका कुलकर्णी,माडू जायसवाल,रामगोपाल जायसवाल,पिताम्बर साहू,भूपेन्द्र कश्यप,गोपाल पटेल,रामकुमार पटेल,धनंजय डडसेना,पुनाराम देवांगन,शैलेन्द्र तिवारी,विवेक राठौर,रामसिंह,सम्मान सिंह कंवर,जयंत सूर्यवंशी,भूषण देवांगन,बुदेश पटेल,भुवन लाल बंजारे,सरोज कुमार बंजारे,खिरेन्द्र यादव,रोहित कमल,नरेश आदि सैकड़ो शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close