दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला,अब घर घर पहुंचेगा राशन

Shri Mi
1 Min Read

Arvind Kejriwal, Election Commission, Aap, Mla, Office Of Profit Case,नईदिल्ली।दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने घर-घर तक राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस बारे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है।सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब यह व्यवस्था की है कि राशन अब पैकेट में लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।हालांकि बिल को कैबिनेट की मंजूरी के बाद पास होने के लिए दिल्ली के एलजी अनिल बैजल के पास भेजा जाएगा।सिसोदिया ने कहा, ‘यह फैसला राशन की चोरी को देखते हुए किया गया है, वहीं कई बार दुकानें बंद रहती हैं जिससे जनता को दिक्कतें होती हैं। गेहूं आटा या जो भी हो अब जनता के पास सीधे पहुंचेगा।’दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने कहा, ‘आज कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है, अब हम इसे एलजी साहब के पास भेज रहे हैं। आने वाले 30 दिनों में इस स्कीम का टेंडर पास कर दिया जाएगा।’

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close