राज्यसभा चुनाव:कांग्रेस ने किसे कहा बीजेपी के जय और वीरू दोनों सदमें में

Shri Mi
2 Min Read

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कल जारी हुए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का नाम नहीं आने पर सांत्वना व्यक्त करते और ढांढस बंधाते हुवे कहा कि अब प्रदेश भाजपा में जय की स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि राज्यसभा का नामांकन फॉर्म लेने के बाद भी वीरू को प्रत्याशी नहीं बनाया जा सकता और राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने बाजी मार लिया।प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जहां एक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को पिछला विधानसभा चुनाव में अपनी बिल्हा सीट से हार का सामना करना पड़ा था, जनता ने उन्हें नकार दिया था और आगामी विधानसभा के चुनावों में अपनी पार्टी की होने वाली भयावह पराजय से भयभीत होकर सुरक्षित रूप से बिना चुनाव लड़े, बिना मेहनत करे राज्यसभा जाने का जुगाड़ करना प्रारंभ कर दिया था और पूरे हद तक सफलता भी प्राप्त कर ली थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कौशिक को उनकी पार्टी द्वारा  नियमानुसार राज्यसभा नामांकन फार्म लेने के लिए भी कहां गया था और उनके द्वारा नामांकन फार्म ले भी लिया गया था बावजूद इन सब के बाद दिल्ली से भाजपा आलाकमान ने सुश्री सरोज पांडे का नाम तय कर दिया।प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि सुश्री पांडे का नाम तय होने से भाजपा के जय और वीरू दोनो गहरे सदमे में है, ऐसी घटना देश के इतिहास मे पहली बार हुई है, कि किसी राजनैतिक पार्टी के प्रदेश मुखिया राज्यसभा के नामांकन फार्म अपने लिये खरीदता है, और दिल्ली से आलाकमान किसी और को प्रत्याशी बना के भेज देते है।

ऐसी स्थिति में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पास राजनीति से सन्यास लेने के अलावा कोई चारा बचता ही नही है, जहाँ एक ओर उनके क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनाव में पहले ही नकार दिया वही अब उनकी ही पार्टी के आलाकमान ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार नही बना कर नकार दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close