किशोर घोरे पर एफआईआर दर्ज–

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

HANGAMA_DHAMAKI_AMBI_GHOREबिलासपुर– किशोर घोरे के खिलाफ पुलिस न सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी कर्मचारी को कार्य के दौरान धमकी देने के अारोप में अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इसके अलावा शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों की पहचान शुरू कर दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                   मालूम हो कि आज प्रशासनिक अमला दयालबंद स्थित सार्वजनिक जमीन पर बेजाकब्जा कर तीन मंजिला इमारत को आज जमीदोज कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इस बीच जब पुलिस और प्रशासनिक अमला मकान को गिराने पहुंचा तो किशोर घोरे और उसके परिवार ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया।

                               किशोर घोरे ने नायब तहसीलदार नरेन्द्र बंजारा को धमकी देते हुए हाथ उठाया। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। देर शाम तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होती रही। सिविल लाइन थाने में प्रशासन के अधिकारी की शिकायत पर किशोर घोरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 179,186,188 और 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के खिळाफ भी मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस उन्हें जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

close