शिक्षाकर्मी संघ ने किया बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार का ऐलान

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्य सचिव के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर चर्चा न होने से नाराज शिक्षाकर्मियों ने मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। 26 मार्च को इस संबंध में शिक्षाकर्मी संघ की ओर से सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।संघ ने फैसला किया है कि 3 अप्रैल से शुरू होने वाले मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार भी करेंगे।संघ ने शुक्रवार को प्रैस नोट  जारी कर कहा कि सीएस कि अध्यक्षता मे बनी कमेटी कि बैठक अधूरी रही।बैठक मे सारे संगठनो द्वारा अपनी बात रखे बिना ही मीटिंग खत्म कर दी गई।मोर्चा ने बैठक को अधूरा बताते हुए संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राज्य के सभी शिक्षाकर्मी की नजरे इस मीटिंग पर टिकी थी।लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही ।बैठक के बेनतीजा रहने के बाद संघ ने ऐलान किया कि 26 मार्च को सारे जिलो मे कलेक्टर को ज्ञापन देकर 3 अप्रैल से शुरू होने जा रहे केन्द्रीय मूल्यनकन का बहिष्कार करेंगे।मोर्चा ने कहा कि संविलियन ही सभी शिक्षाकर्मी कि समस्याओ का स्थायी समाधान है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close