शिक्षाकर्मी:कमेटी जल्द सौपे रिपोर्ट,विकास राजपूत बोले-संविलियन ही सभी समस्या का एक मात्र समाधान

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।रविवार को नवीन शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ की मासिक प्रान्तीय बैठक दुर्ग मे हुई।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा की प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मियों का एक मात्र मांग है वेतन विसंगति मे सुधार कर आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का पंचायत विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन है और संविलियन की इस महत्वपूर्ण मांग 16 मार्च के बैठक मे मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष मोर्चा के संचालक सदस्यो ने पुरजोर तरीके से प्रस्तुतिकरण पूरे तथ्यों के साथ रखा जिस पर मोर्चा को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने अन्य राज्यो से जानकारी लेकर संविलियन पर बेहतर निर्णय लेंगे, प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की संविलियन ही सभी समस्याओ का एक मात्र समाधान है और संविलियन की बहुप्रतीक्षित मांग को शासन को जल्दी पूर्ण करना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को स्कूल छोड़कर सड़क पर उतरने की आवश्यकता नही हो।
[wds id=”14″]

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने जानकारी दी है की मुख्यमंत्री के द्वारा गठित कमेटी के टाल मटोल रवैये के कारण मोर्चा द्वारा पूरे 27 जिला मुख्यालय मे 26 मार्च को ज्ञापन सौपकर शीघ्र ही रिपोर्ट शासन को सौपने की मांग करेंगे व जल्दी ही रिपोर्ट नही सौपा जायेगा तो 3 मार्च से बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

उक्त बैठक मे गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अजय कड़व,संजीव मानिकपुरी,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,जगेश्वर चन्द्राकर,संजय शर्मा,गीता चन्द्राकर,नंदिनी देशमुख,वीणा तुली,संगीता राणे ने बैठक मे सम्बोधन करते हुए संगठन को मजबूत करने अपना सुझाव रखा, बी.प्रकाश,विष्णु शंकर साहू,सुनील स्वर्णकार,चन्द्रजीत यादव,लोकेश साहू,पन्ना लाल साहू,धनेश नेताम,मनोज जोशी,रितेश जोशी,पवन सिंह,रविकांत सोनवानी,अनिल मार्कण्डेय,देवेंद्र देवांगन,काशीनाथ सिंह,सुतार जी,महेश ठाकरे,सहित संघ पदाधिकारी बैठक मे शामिल होकर संविलियन के प्राप्ति तक संघर्ष करने और नवीन शिक्षाकर्मी संघ व मोर्चा के द्वारा बनाये गये रणनीति पर कदम से कदम मिलाकर चलकर संविलियन लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close