हाथी के कुचलने से एक की मौत, एक घायल

Chief Editor
2 Min Read
Pendra- Hathi mout (2)
         पेंड्रा । मरवाही वनमंडल क्षेत्र में हाथियों का आतंक फिर शुरू हो गया है जहां  भटककर पहुंचे दो हाथियों के दल ने विगत चार दिनों में अब तक करीब एक दर्जन मकानों को तोड़ा है तो वहीं बीती रात को खोडरी इलाके के उमरखोई गांव में एक ग्रामीण की हाथियों के कुचलने से मौत हो गयी है। इसके पहले मरवाही रेंज के कटरा उशाढ़ आदि गांवों में हाथियों का यह दल उत्पात मचाकर अब खोडरी रेंज के दूरस्थ वनांचलों रामगढ़ उमरखोई आदि गांवों में पहुंच गया है ।यह हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है ।जिससे ग्रामीण दहशतजदा है।
     बीती रात को उमरखोई गांव के रहने वाले बेचनसिंह पिता चैतू सिंह 60 साल जो कि सुबह 4 बजे अपने घर के सामने बैठा था उसी वक्त वहां पहुंचे हाथी देखकर उसने भागने की कोशिश की । पर हाथी ने उसको सूंड से लपटकर पेड़ में पटक दिया ।जिससे उसकी मौत हो गयी। 6 फरवरी से अब तक मरवाही वनमंडल क्षेत्र में हाथियों के आतंक का 5 लोग शिकार हो चुके हैं ।जबकि करीब 14 लोगों को हाथियों ने घायल किया है। फिर भी वनमंडल हाथियों के दस्तक की सूचना के बाद भी कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है। हाथियों के दल के बाद अभी कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में मौजूद हाथियों के दल के भी लगातार मरवाही वनमंडल की ओर रूख करने से वहां मौजूद हाथियों के यहां खदेड़े जाने की कोशिशें जारी है । जिससे आने वाले दिनों में हाथियों की दहशत और भी बढ़ने की संभावना है।
close