36 साल पुरानी लिपिकों की वेतन विसंगति,दूर करने डा.रमन सिंह ने संघ को दिलाया भरोसा

Shri Mi
1 Min Read

कांकेर।छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा कांकेर के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को कांकेर मे मुख्यमंत्री के प्रवास करे दौरान उनसे मुलाकात कर लिपिको की छत्तीस सालो से चली आ रही वेतन विसंगति की पीड़ा से अवगत कराया गया और लिपिको के द्वारा 12 जनवरी को मंत्रालय का घेराव और उनसे पूर्व मे  26 फरवरी को विधानसभा मे प्रान्ताध्यक्ष और महामंत्री द्वारा हुई मुलाकात एवं सांसद अभिषेक सिंह से हुई भेट का हवाला देते हुए जल्द ही लिपिको के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन को सीएम द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द ही लिपिको के वेतन विसंगति का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त ज्ञापन सौपने हेतु संघ के महिला प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष वंदना त्रिपाठी,उप्प्रंताध्यक्ष सुभाष मिश्रा,जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र चौहान,जिला सचिव मनोज वैष्णव,जिला कोषाध्यक्ष सुशील साहू,और तहसील अध्यक्ष राजू यादव समेत लिपिक साथी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close