राउत और राज्य शासन को नोटिस…एक्टिविस्ट की याचिका पर कोर्ट ने कहा…मौजूद होकर दें जवाब

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ मुख्य सूचना आयुक्त  पद पर एमके राउत की नियम विरुद्ध नियुक्ति मामले में राज्य शासन और राउत को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने राज्य शासन और सूचना आयुक्त को जवाब तलब भी किया है ।मालूम हो कि छत्तीसगढ़ मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त एमके राउत मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चौबे ने एक जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने याचिका में कोर्ट को बताया कि नियम विरुद्ध तरीके से बगैर विज्ञापन जारी किए एम के राउत की नियुक्ति हुई है। ऐसा किया जाना नियुक्ति के प्रक्रिया के खिलाफ है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    मालूम हो कि आरटीआई कार्यकर्ता राकेश चौबे ने याचिका दायर कर कहा है कि एम के राउत के खिलाफ करप्शन मामले को लेकर ईडी में जाँच चल रही है। इसके अलावा शासन ने नियुक्ति से पहले सूचना आयुक्त के पद के लिए किसी भी प्रकार से विज्ञापन जारी नहीं किया। याचिकाकर्ता ने बताया कि पूरे चयन प्रक्रिया में आरटीआई नियम की उल्लंघन हुई है।

                याचिकाकर्ता की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्यशासन और एमके आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Share This Article
close