शिक्षा कर्मियों के संविलयन के लिए सरकार को मजबूत इच्छा शक्ति दिखाने की जरूरत…. संजय शर्मा बोले-मोर्चा ने सौंप दिए सभी दस्तावेज

Chief Editor
3 Min Read
सूरजपुर  । छत्तीसगढ़  पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सूरजपुर के ब्लॉक इकाई की बैठक बालक छात्रावास में सम्पन्न हुई । ब्लाक संघ द्वारा एकता पर बल दिया गया एवं सभी ने पुराने संघ के साथ कार्य करने का निर्णय लिया गया । प्रमुख सँगठात्मक बैठक में एकता पर जोर दिया गया ।   प्रांतीय निर्देश सभी संकुल अध्यक्षो की सहमति पर तथा  समस्त पंचायत संवर्ग शिक्षकों की उपस्तिथि में  कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष को ब्लॉक अध्यक्ष सर्व सहमती से बनाया गया  ।
 इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह ने अपने उदबोधन में पंचायत संवर्ग के सभी साथियों से एकजुटता के साथ मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया । जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने  कहा कि मातृ संगठन सदैव शिक्षा कर्मी हित मे काम किया है   तथा आगे भी करता रहेगा  ।  आज भी संगठन के निष्ठावान साथी  संविलियन तथा अपनी विभिन्न मांगों के लिए एक जुट हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भूपेश सिंह ने  संकुल से जिला स्तर तक   नव नियुक्त  कार्य समिति को सभी स्तर पर गठन करने के साथ ही शिक्षक पंचायत हित मे कार्य करते रहने की बात कही।
मीडिया प्रभारी नन्द किशोर साहू ने बताया कि  छ. ग .न.नि.संघ के  प्रांताध्यक्ष  संजय शर्मा ने कहा कि संघ से जुड़े सभी पंचायत व नगरी निकाय के  पदाधिकारी व साथियो के साथ बैठके करते रहें ।  शासन के दिशा निर्देश पर नजर बनाएं रखें। संजय शर्मा ने कहा है कि संविलियन तो हमारा हक है उसे लेकर ही रहेंगे। संविलियन एकदम सरल है। मोर्चा ने प्रक्रिया से जुड़े सभी दस्तावेज सरकार को पहले ही सौप दिया  है।शिक्षा कर्मियों का संविलियन करने के लिए बस सरकार को मजबूत इच्छा शक्ति दिखाने की जरूरत है।
 कार्यक्रम को नागेंद्र सिंह, सुरविंद्र गुर्जर , गौरी शंकर पांडेय  ,अशोल लाल कुर्रे ,अनुज राजवाड़े  ,रामचन्द्र सोनी, पीताम्बर मराबी, चंद्र विजय सिंह , अजय गोस्वामी, सत्यपाल सिंह जी, प्रेम प्रकाश कुशवाहा,  टेक राम राजवाड़े , सत्यानंद जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित  किया।
कार्यक्रम में नंद किशोर साहू , दयानन्द राजवाडे ,नन्द कुमार सिंह, गुलाब सिंह, घनश्याम सिंह, तेज दास मानिकपुरी,रामसेवक राम,सीमा सिंह , महेश कुमार , दिनेश सिंह, सत्यानन्द,दीपक झा , प्रेम प्रकाश, जुगेंद्र सिंह, रोहित कुमार,सन्तोष टण्डन,बृजलाल सिंह, ,बोष प्रताप, विद्या सिंह,गायत्री सोनी,सोनि कुशवाहा, जयंती भगत, जुल्फिकार अली, राजेन्द्र नायक ,शिव सिंह पारष राम , बहादुर राम , अनूप गुप्ता, अजय कुशवाहा  सहित सैकड़ों शिक्षा कर्मी उपस्थित थे . कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश पाठक ने किया।
close