शिक्षा कर्मियों की पदोन्नति सहित सभी समस्याओँ पर बनी रणनीति…..शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संघ जिला इकाई का विस्तार

Shri Mi
3 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरबा।    शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संघ छत्तीसगढ़ की बैठक घंटाघर सियान सदन में सम्पन्न हुई ।  जिसमें पांचों ब्लाक से शिक्षाकर्मी उपस्थित हुए। बैठक में जिले के शिक्षकों की लंबित सभी समस्याओं एवं वर्ग 3 की पदोन्नति पर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार किया गया ।  वहीं संघ की जिला कार्यकारणी का भी विस्तार किया गया  ।

नई जिला कार्यकारिणी में  सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष नोहर चंद्रा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष डी एस मिरी, उपाध्यक्ष हरिराम पटेल, बी पी रात्रे, अशोक कुमार राठिया, मनोज टंडन, उत्तरा कुमार साहू जिला महामंत्री बलराम भारद्वाज, कुमारेश गौतम, कमलेश कुमार साहू, सचिव विनोद कुमार सांडे, सह सचिव सुखीराम यादव, शिवनंदन राजवाड़े, मोहन लाल, कोषाध्यक्ष मनोज बघेल, उप कोषाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पलिया, प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजवाड़े, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार खलखो, सोसल मीडिया प्रभारी अजय कश्यप, जी एस महंत, संगठन सचिव अजीत कुमार टंडन, राजू झा, शिव कुमार पटेल, प्रीतमलाल राजवाड़े,अरविंद पैगोर, सांस्कृतिक सचिव शिव कुमार साहू, गजपति लाल कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भरत ध्रुव, तेन सिंह भारद्वाज, दीपेंद्र अनुरागी, एस के परमार,रामायण पटेल को चुना गया।
वहीं नारी शक्ति को मजबूत करने महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो में कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती रोहिणी साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती पिंकी भट्टाचार्य, श्रीमती आसमा कुरैसी, जिला महामंत्री श्रीमती ममता पांडेय, श्रीमती संगीता दिगरस्कर, श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती संध्या एक्का, सह सचिव श्रीमती यशोदा कंवर, श्रीमती रीता चौधरी, श्रीमती सुनीता डोंगरे, श्रीमती कंचन यादव संगठन सचिव वीना रही, श्रीमती सपना नवागढ़े, श्रीमती सचि तिवारी, श्रीमती मंजू राठौर, मंजू पैंकरा, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती मीना तिवारी श्रीमती उषा साहू, एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती अरुणा तिग्गा, श्रीमती निशा चंद्रा , कु. नंदिता थवाईत, श्रीमती शकुंतला मंडवा को चुना गया।
संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष तरुण वैष्णव ने सभी चयनित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए अपने शिक्षकीय कार्य के साथ ही संघीय कार्यो को भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की बात कही। वहीं महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती रोहिणी साहू ने सभी महिलाओं को आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज देश की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं अपने योगदान से एक नया कीर्तिमान रचा जाएगा महिलाओं को सक्रिय और आत्मनिर्भर बनने प्रेरित किया जाएगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close