मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए 21 अप्रैल को जुटेंगे कर्मचारी

Chief Editor
3 Min Read
 भोपाल ।   नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेशन स्कीम  NMOPS के तहत  पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान (NMOPS) के लिए शनिवार   21 अप्रेल को कई सरकारी विभागों के कर्मचारी भोपाल के इकट्ठा हो रहे है।  जिसमें इस अभियान को तेज करने के लिए आगे की रणनीति पर विचार – विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं।प्रदेश कोर टीम मेंबर भोपाल प्रभारी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मप्र भोपाल   हीरानन्द नरवरिया ने बताया कि 21 अप्रैल को  भोपाल में नेशनल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेशन  (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस समेल्लन मे शिरकत कर रहे हैं। हीरानन्द ने बताया कि हम 2005 के पूर्व लागू पेंशन/पारिवारिक पेंशन की मांग कर रहे है।
जो सेवानिवृत्त कर्मचारी को प्रतिमाह निश्चित वेतन की ग्यारन्टी देती है। जबकि वर्तमान मे NPS अर्थात न्यू पेंशन स्कीम लागू है । यह शेयर मार्केट पर निर्भर है।जो आपके अंतिम जमा राशि के 40% प्रतिशत पर ब्याज के रूप मे पेंशन मिलेगी ।जो उस वक़्त के हिसाब से बहुत कम होगी। भविष्य में महंगाई बढ़ेगी और हमे अपने भविष्य की चिंता है। इसके लिए पुरानी पेंशन योजना जरूरी है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall
हीरा नन्द नरवरिया ने बताया कि हमने मध्यप्रदेश के सभी NPS धारी कर्मचारियों से इसमें शमिल होने की अपील की है । शनिवार   के सम्मेलन में समस्त एनपीएस धारी अध्यापक संवर्ग सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों  अध्यापक संवर्ग  शिक्षा विभाग,  कृषि विभाग, बिजली विभाग, तृतीय कर्मचारी  संघ,  संविदा संघ नगर पालिका में कार्यरत समस्त कर्मचारी अधिकारी, रेलवे विभाग में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग में समस्त कर्मचारी अधिकारी, उद्धानिकी विभाग में समस्त कर्मचारी  अधिकारी, जनपद एवं जिला पंचायत में समस्त अधिकारी कर्मचारी, आयकर विभाग समस्त अधिकारी कर्मचारी,समस्त न्यायालय समस्त अधिकारी कर्मचारी, पुलिस विभाग समस्त अधिकारी कर्मचारी,वन विभाग समस्त अधिकारी कर्मचारी, महिला बाल विकास समस्त अधिकारी कर्मचारी पॉलिटेक्निकल कॉलेज से समस्त कर्मचारी अधिकारी, ITI से समस्त अधिकारी कर्मचारी, आदिवासी आयुक्त से समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त लिपिक वर्ग मंत्रालय कर्मचारी  आदि से उन्होने निवेदन किया है कि    21 अप्रैल  को को 11:00 बजे से  गांधी भवन पोलिटेक्निक चौराहा के पास श्यामला हिल्स भोपाल में  प्रदेश स्तर की बैठक समस्त नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड समस्त पदाधिकारी गण बैठक में उपस्थित हों।  इस अवसर पर विजय कुमार बन्धु राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS सम्बोधित करेंगे ।
close