बीजेपी यूथ विंग के नेता के खिलाफ प्रशांत भूषण ने शिकायत दर्ज करवाई

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।नईदिल्ली में रोहिंग्या कैंप में बीते रविवार को आग लगने की घटना पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूथ विंग के नेता मनीष चंदेला के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवाया है।भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के नेता मनीष चंदेला ने ट्विटर पर स्वीकार किया था कि उसने रोहिंग्या कैंपों में आग लगाई थी।प्रशांत भूषण ने शिकायत की कॉपी को ट्विटर पर डालते हुए लिखा, ‘बीजेवाईएम के मनीष चंदेला के खिलाफ आपराधिक शिकायत की कॉपी जिसने गर्व से सोशल मीडिया पर स्वीकार किया था कि उसने और उसके सहयोगियों ने रोहिंग्या कैंप को जलाया था।’प्रशांत भूषण ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस ने अब तक इस पर केस दर्ज करने या गिरफ्तारी करने जैसी कोई कार्रवाई नहीं की है और बीजेपी ने पार्टी से निकालने के लिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यह बीजेपी के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति है।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि विरोध और आलोचनाओं के बाद चंदेला ने पहले अपना ट्वीट डिलीट कर लिया और बाद में ट्विटर अकाउंट को ही डिलीट कर दिया।मनीष चंदेला में ट्विटर पर लिखा था, ‘हां हमने रोहिंग्या आतंकवादियों के घरों को जलाया है।’प्रशांत भूषण ने अपने शिकायत में चंदेला के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को भी लगाया है।बता दें कि 15 अप्रैल को दक्षिण पूर्व दिल्ली के सरिता विहार में रोहिंग्या कैंप में आग लग गई थी जिसमें करीब 50 झुग्गी जलकर राख हो गए थे। आग लगने से करीब 230 लोग प्रभावित हुए थे हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close