शिक्षाकर्मियो की समस्याओ के निराकरण के लिए बनी सहमति,बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Shri Mi
4 Min Read

गुरूर(बालोद)।शनिवार को  परामर्शदात्री समिति बैठक मे संघ ने अपने मुद्दे प्रस्तुत किये।जिस पर शिक्षाकर्मियों की सभी समस्याओ के निराकरण के लिए सहमति दी है।प्रमुख मुद्दों में लंबित वेतन,एरियर्स,सेवा पुस्तिका व पासबुक संधारण सहित सभी मुद्दे पर हुई चर्चा।विखं गुरूर (बालोद) मे विकास खंड स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक रखी गई ।जिसमे छ ग पं न नि शिक्षक संघ गुरूर द्वारा जगत साहू सचिव व नरेंद्र साहू महासचिव ने उक्त बैठक मे संघ द्वारा दस अप्रैल को सौंपे गए एजेंडे के सभी बिंदुओ को रखा।बैठक मे संघ द्वारा उठाए गए मुद्दे पर चर्चा उपरांत तय निर्णय व सहमति बनी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिनमे आबंटन की उपलब्धता होने पर सभी मदों का वेतन भुगतान नियत तारीख तक।नगर पंचायत अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग का प्रत्येक माह 28 तारीख तक बिल जनरेट कर नगर पंचायत को देने का प्रयास।समस्त लंबित एरियर्स(सभी मदो का) के लिए डिमांड की गई है ।राशि प्राप्त होने पर शीघ्र भुगतान ।

RMSA के जनवरी 13 से जुलाई 13 तक के लंबित एरियर्स का गणना पत्रक संबंधित शिक्षक पंचायत द्वारा करने पर भुगतान की जाएगी।जनवरी 2015 से लंबित दिव्यांग भत्ते के एरियर्स का भुगतान माह मार्च के वेतन के साथ किया जाएगा।CPS कटौती की राशि स्कूल शिक्षा का जून 16 से फरवरी 17 तक 18 माह व RMSA तथा सर्वे शिक्षा अभियान की 22 माह की राशि बीईओ से जनपद सीईओ को भेज दिया गया ।

NSDL से कई शिक्षक पंचायत संवर्ग को प्रान नंबर व कीट उपलब्ध कराने कार्रवाई करने कहा गया ।CPS कटौती अंतर्गत 11 शिक्षक पंचायत के त्रुटि सुधार के लिए पत्र लिखा गया था।जिसमे 3 शिक्षक पंचायत के त्रुटियो का हुआ है सुधार ।7 वर्ष पूर्ण कर चुके 76 शिक्षक पंचायत संवर्ग के समय मान वेतन प्रस्ताव स्वीकृति के लिए उच्च कार्यालय भेजा गया।सत्र 16-17 मे कक्षा 5 वी व 8 वी के पेपर मूल्यांकन के लंबित पारिश्रमिक के भुगतान की मांग पर राशि वि खं को प्राप्त हो जाने की जानकारी ।इसी माह तक होगा भुगतान ।CPS कटौती हेतु पास बुक संधारण के लिए सभी शिक्षक पंचायत 2 प्रति मे बीईओ कार्यालय मे जमा करेंगे।माह मई-जून मे संधारण हेतु शिविर ।

सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति का नियमित संधारण की मांग पर कार्यालय के अनुसार शिक्षा कर्मी अपनी सुविधा अनुसार द्वितीय प्रति लाकर संधारण करा सकते है ।शिक्षक पंचायत व सहायक शिक्षक पंचायत के वरिष्ठता सूची प्रकाशन की मांग पर उक्त प्रकाशन जिला पंचायत द्वारा किए जाने की जानकारी दी गई ।सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग को वर्तमान सत्र का आयकर की फार्म-16 उपलब्ध कराने की मांग पर माह मई-जून मे उपलब्ध कराना तय किया गया ।

छ ग पं न नि शि संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू,ब्लाकाध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर सहित ब्लाक के सभी पदाधिकारियो ने बैठक मे चर्चा किए गए सभी समस्याओ के निराकरण की उम्मीद जताई है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close