शिक्षा कर्मियों के संविलयन को लेकर मोर्चा फिर एकजुटः 1 मई की मीटिंग के बाद आगे की रणनीति का खुलासा

Chief Editor
रायपुर । कलेक्टोरेट गार्डन रायपुर  में  मंगलवार  को शिक्षा कर्मी  मोर्चा के संचालकों  की मीटिंग हुई । जिसमें संविलयन /शासकीयकरण सहित 9 सूत्रीय माँगों को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में यह बात उभरकर सामने आई कि शिक्षा कर्मियों की समस्याओँ और मांगों के निराकरण के लिए सरकार की ओर से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की बैठक  1 मई को बुलाई गई है। इस बैठक में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है। इस बैठक में शासन-प्रशासन का रुख देखने के बाद आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा।
बैठक में  संजय शर्मा के प्रतिनधि उप संचालक देवनाथ साहू, मो्र्चा के संचालक  केदार जैन, वीरेन्द्र दुबे, चन्द्रदेव राय, विकास राजपूत  उपस्थित थे।         इस अहम बैठक  में सभी संचालकों ने सर्वसम्मति से कुछ  मुद्दों पर निर्णय लिया  । जिसके मुताबिक मोर्चा समस्त एक लाख अस्सी हजार  शिक्षक पंचायत संवर्ग के  संविलियन की मांग पर अडिग रहेगा।  1 मई को कमिटी की बैठक में संविलियन की घोषणा हो जिसके बाद मोर्चा के द्वारा एक महासम्मेलन आयोजित कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया जाएगा  ।  साथ ही मोर्चा के अतिरिक्त अन्य किसी संगठन के बैनर तले होने वाले सम्मेलन का मोर्चा बहिष्कार एवं विरोध करेगा।बैठक में मोर्चा ने तय किया है कि  1 मई को कमिटि द्वारा सार्थक निर्णय न आने  पर आगे की  रणनीति का खुलासा किया जाएगा।
close