पीएम चीन में, कांग्रेस ने कहा- क्या डोकलाम पर शी जिनपिंग से सवाल पूछेंगे मोदी

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।चीन के शहर वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात कर रहे हैं और इधर कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी डोकलाम पर शी से सवाल करेंगे।कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा, ‘ जब प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति शी से वुहान में गले मिलेंगे तो क्या उन्हें भारत की रणनीतिक हितों का ख्याल होगा और वो डोकलाम पर चीन से सीधे सवाल पूछेंगे?सुरजेवाला ने पूछा है कि क्या पीएम इस बात की स्वीकर करेंगे कि उनकी रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री चीन की यात्रा के दौरान डोकलाम में मिलिटरी कॉम्प्लेक्स बनाये जाने को लेकर चीन को आइना दिखाने में असफल रहीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुरजेवाला ने कहा कि भारत बहुत ही आक्रामक चीन का सामना कर रहा है जो सिलीगुड़ी कॉरिडोर स्थित चिकेन नेक के पास डोकलाम के दक्षिण में एक नई सड़क बना रहा है, लेकिन क्यों पीएम मोदी को इसकी जानकारी नहीं है और वो चीन को कड़ा संदेश नहीं दे पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल 2018 की सैटलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन भारतीय सैन्य पोस्ट से महज कुछ मीटर दूरी पर अतिरिक्त निर्माण कर चुका है। क्या पीएम और रक्षा मंत्री ने संज्ञान लिया है?

कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या पीएम ‘समिट’ में चीनी राष्ट्रपति से इन मुद्दों पर सवाल पूछेंगे?उन्होंने पूछा, ‘क्या वह डोकलाम पर भारतीय हितों के लिए चीन से सीधी बात करने का साहस दिखाएंगे?’

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close