नीट पीजी और नीट एसएस का कटऑफ परसेंटाइल घटाया गया

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी और नीट एसएस का कटऑफ परसेंटाइल 15 प्रतिशत घटा दिया है। इस निर्णय से 18000 विद्यार्थियों को लाभ होगा। इससे पीजी सीटें भरने के अवसर बढ़ेंगे और सीटें खाली रह जाने की समस्या कम होगी।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस निर्णय की चर्चा करते हुए कहा कि पीजी सीटें भरने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। यह चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र को दी जा रही प्राथमिकता का संकेत करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नड्डा ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को गुणवत्ता संपन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मानव शक्ति हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close