तहसीलदार सहित तीन अफसरों पर गिरी गाज..कमिश्नर ने किया सस्पैंड

Chief Editor
2 Min Read

जगदलपुर। बस्तर संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर के प्राप्त जानकारी अनुसार बीजापुर जिले में पदस्थ तहसीलदार और पशु चिकित्सा अधिकारी को अनियमितता के आरोप में बस्तर कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है  बीजापुर तहसीलदार  डीडी महंत को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृत गायों और मकान क्षतिपूर्ति मुआवजा का फर्जी प्रकरण तैयार करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् मृत गायो का मुआवाजा हेतु फर्जी अनुदान प्रकरण एवं फर्जी मकान क्षति प्रकरण में श्री डी.डी.मंहत, तहसीलदार निलंबित बीजापुर वर्तमान मुख्यालय वर्तमान मुख्यालय कार्यालय केलक्टर जिला दन्तेवाड़ा के विरूद्ध कमिश्नर बस्तर संभाग के द्वारा विभागीय जांच संस्थित करने संबंधी ओदश जारी कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Read More- अजीत जोगी के जन्मदिन पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ करेगी विधानसभा चुनाव अभियान का शंखनाद

इसी प्रकार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृत गायो का मुआवाजा संबंधी प्रकरण तैयार करने के लिए गायो की फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार किये जाने संबंधी प्रकरण में डॉ. सुरेश साहू पशु चिकित्स सहायक शल्यज्ञ निलंबित बीजापुर वर्तमान मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवा बस्तर संभाग जगदलपुर के विरूद्ध भी कमिश्नर बस्तर संभाग जगदलपुर के द्वारा विभागीय जांच संस्थित करने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है।

Read More-IPS अफसरों के तबादले,सुंदरराज डीआईजी नक्सल ऑपरेशन,डांगी दंतेवाड़ा के डीआईजी

इसी तरह राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 2018 में गोपनीयता भंग करने एवं दायित्व में लापरवाही बरतने के कारण श्रीमती आशादेवी कुशवाह व्याख्यता प्रभारी प्रचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा निलंबित-छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा मार्च  में गोपनीयता भंग करने तथा शासकीय कार्य पदीय दायित्व के निर्वहन मे शिथिलता एवं लापरवाही बरता जाना पाये जाने के कारण श्रीमती आशादेवी कुशवाह व्याख्यता प्रभारी प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा को निलंबित कर दिया गया है।

close