सामान्य क्षेत्र के इन 87 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चौबीसों घंटे चिकित्सा सुविधाएं

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के लोगों को  और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामान्य क्षेत्रों के 87 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चिन्हाकिंत कर चौबीसों घंटें चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अतिरिक्त 348 पदों का सृजन भी कर लिया गया है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए 10 करोड़ 73 लाख रूपए की राशि भी मंजूर कर दी गई है।

इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत अर्जुनी(ब) तथा राजादेवरी, धमतरी- गुजरा के भटगांव, खरंेगा, कुरूद विकासखण्ड के जीजामगांव-8, चटौद, मगरलोड विकासखण्ड के हसदा, कवर्धा जिले के कवर्धा विकासखण्ड के मरका, मानिकचौरी, रवेली, सहसपुर लोहारा- के उरियाकला, बोड़ला- के चिल्फी, दलदली, पण्डरिया के दामापुर, मोहगांव, महासमुन्द जिले के बिरकोनी, सिरपुर, रायतुम, गढ़सिविनी, बागबाहरा के जुनवानी खुर्द, खल्लारी, हाथीबाहरा, मुनगासेर, पिथौरा के सांकरा, बम्हनी, सल्डीह, बसना के भंवरपुर, बड़े साजापाली, सारईपाली के बलौदा, पारसेंदरी, तोषगांव शामिल है।

इसी प्राकर राजनांदगांव के डोगरगढ़ विकासखण्ड के कुसमी, खैरागढ़ के बाजार अतारिया, मरकामटोला, छुरिया के उमरदा, चिचोली, छुईखदान के उदयपुर, गुचाटोला, गातापार, बुंदेली, डोगरगांव विकासखण्ड के तुमड़ीबोड़, खुज्जी, दुर्ग जिले के दुर्ग विकासखण्ड के निकुम, कुरासुल, वैशालीनगर, मंचादूर, खुर्सीपार, जुनवानी-खमरिया, पाटन विकासखण्ड के पाटन-6, भिलाई-3, पुरैना, रानीतराई, खुरसीपार, धमधा विकासखण्ड के मेढेसरा, बालोद जिले के बालोद विकासखण्ड के लाटाबोड़, गुण्डरदेही के खुरसुली, कलंगपुर, भरदाकला, सांकरी, बिलौदी, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के भंवरमरा, दूबचेरा, अरजपुरी, पिनकापार, गुरूर के पलारी, वोड़रा, अरमरी कला, बेमेतरा जिले के बेमेतरा विकासखण्ड के चंदलू, कठौतिया, मरका, बटार, बेरला विकासखण्ड के सरदा, बिलासपुर जिले के कोटा विकासखण्ड के केन्दा, पौड़ी शामिल है।

इसी प्रकार रायगढ़ जिले के रायगढ़ विकासखण्ड के भगौरा, जांमगांव, सम्बलपुरी,बनौरा, पोंड़तराई, किरोड़ीमल नगर, पुरसौर विकासखण्ड के बिंजकोट तथा जतरी और जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड के सारागांव-10, सक्ति के कुरदाछय, पोरथाछय तथा बाराद्वार-6 को शामिल किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close