FACEBOOK का ऑकुलस गो वीआर हेडसेट दुनियाभर में लॉन्च

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली-फेसबुक ने अपने ऑकुलस गो वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट को 23 देशों में लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 199 डॉलर रखी गई है। सैन जोस में कंपनी के सालाना एफ8 डेवलपर्स सम्मेलन में मंगलवार को इसे लॉन्च किया गया।फेसबुक ने कहा कि यह एक हल्की डिवाइस है, जिसे 1,000 से ज्यादा एप्स, गेम्स, और अनुभवों के साथ पेश किया है। इसके 32 जीबी संस्करण की कीमत 199 डॉलर रखी गई है, जबकि 64 जीबी संस्करण की कीमत 249 डॉलर है।फेसबुक ने जारी बयान में कहा, ‘नए सामाजिक एप्स जो आपको घर में सबसे अच्छी सीट पर बैठे हुए लाइव घटनाओं में शामिल होने में सक्षम बनाते हैं और अधिक अंतरंग अनुभव मुहैया कराते हैं। ऑकुलस आपके नए दृष्टिकोण पेश करते हुए दोस्तों के साथ देखने (वीडियो, लाइव इवेंट्स), खेलने और समय बिताने का तरीका बदल देगा।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

एफ8 में फेसबुक ने ऑकुलस टीवी का भी अनावरण किया, जिसे बाद में मई में प्लूटो टीवी, रेड बुल टीवी, और फेसबुक वीडियो एप ऑफ टीवी जैसे साझेदारों के साथ लांच किया जाएगा और इस साल के अंत तक इसमें ईएसपीएन जैसे साझेदारों को शामिल किया जाएगा।फेसबुक का एफ8 एक सालाना दो दिवसीय आयोजन है, जहां डेवलपर्स साथ मिलकर प्रौद्योगिकी के भविष्य पर चर्चा करते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close