विकास यात्रा-2018,नारायणपुर में 14 मई को मुख्यमंत्री की आमसभा

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।प्रदेशव्यापी विकास यात्रा – 2018 दो चरणों में होगी। पहला चरण 12 मई से 11 जून तक तथा दूसरा चरण 16 अगस् 2018 से 30 सितम्बर तक होगा। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का नारायणपुर में आगामी 14 मई को आना प्रस्तावित है। इस दौरान वे आमसभा को संबोधित करेंगे। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 11 मई से 14 मई तक विभिन्न विभागों के योजनाओं, उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।छत्तीसगढ़ राज्य का तीव्र गति से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने एवं जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से जन आकांक्षा पूर्ति करना राज्य शासन की सोच तथा मंशा रही है। अपनी नीतियों, योजनाआंे, कार्यक्रमों के पूर्ण करते हुए उनका लाभ आम जनता तथा वास्तविक हितग्राहियों को प्रदान करने हेतु समय-समय पर लोक अभियानों का संचालन किया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके माध्यम से विभिन्न कार्यों के स्थल पर समीक्षा भी होती है और समुचित मॉनिटरिंग से कार्य की गुणवत्ता, उपायदेता और प्रदायगी सुनिश्चित की जाती है। इसी क्रम में विकास यात्रा महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है।

विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत् साम्रगी तथा अन्य वस्तुओं का वितरण मुख्यमंत्री के हाथों से किया जायेगा। इस दौरान वे विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विकास यात्रा की तैयारी की शनिवार 5 मई को बैठक आहूत की गयी है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close