CG बोर्ड रिज़ल्ट:12वीं में बलौदाबाज़ार के शिवकुमार पांडेय ने और 10वीं में योगेश सिंह चौहान ने किया टॉप

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं – 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे बुधवार को स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने जारी किए।बता दे कि मंडल ने पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं।रिज़ल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स www.results.cg.nic.in या www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 96 हजार 284 और 12वीं में दो लाख 72 हजार 828 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 6 लाख 70 हजार छात्रों का परिणाम एक साथ घोषित किए गए। 12वीं में 2 लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए थे।मण्डल ने इस बार टोल फ्री नंबर 18002334363 जारी किए है।इन नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेषज्ञ टोल फ्री नंबर पर विषय चयन एवं कॅरियर काउंसलिंग के लिए मौजूद रहेंगे।पैरेंट्स एवं बच्चे इन नंबर पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

12 मे बलौदाबाज़ार के सिमगा के शिवकुमार पांडे ने टॉप किया है. 98 फीसदी अंक के साथ शिवकुमार ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर बिलासपुर की संध्या कौशिक (97.40%), तीसरे स्थान पर दुर्ग के शुभम गंधर्व (97.20%), तीसरे स्थान पर भिलाई के शुभम कुमार गुप्ता (97.40%), चौथे स्थान पर दुर्ग के विनय चौहान (96.80%), चौथे स्थान पर बिलासपुर के हेमंत कुमार साहू (96.80%), चौथे स्थान पर रायगढ़ के अंकित उपाध्याय  (96.80%), पांचवें स्थान पर दुर्ग की यशस्वी वर्मा  (96.40%), पांचवें स्थान पर राजनांदगांव के नोहर  (96.40%), पांचवें स्थान पर बिलासपुर के कपिल साय  (96.40%) रहे.

वही दसवी की परीक्षा मे पहला स्थान – योगेश सिंह चौहान – जशपुर जिला – 68.04 प्रतिशत द्वितीय स्थान – वंदना मिश्रा – दुर्ग जिला – 98 प्रतिशत तृतीय स्थान – अनुराग दुबे – बिलासपुर – 97.67 प्रतिशत चतुर्थ स्थान – मोहित साहू – रायपुर – 97.50 प्रतिशत महेश्वरी साय, जशपुर, 97.50 प्रतिशत पांचवां स्थान –  भास्कर यादव  – राजिम -97.17 प्रतिशत,रोशन तिवारी – सरगुजा जिला  – 97 प्रतिशत मिला है।

वर्ष 2018 की हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा (दसवीं बोर्ड) में तीन लाख 81 हजार 737 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा परिणाम 68.04 प्रतिशत रहा। इनमें 69.44 प्रतिशत बालिकाओं तथा 66.42 प्रतिशत बालकों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा (बारहवीं बोर्ड) में दो लाख 70 हजार 043 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.40 और उत्तीर्ण बालकों का प्रतिशत 74.45 रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close