शिक्षाकर्मियों के साथ किया धोखा…..CJC का दावा- जोगी की सरकार बनते ही किया जाएगा संविलयन

Chief Editor
1 Min Read
रायपुर ।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के मीडिया अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने शिक्षाकर्मियों के साथ धोखा किया है, शिक्षाकर्मियों को छला है। शिक्षाकर्मी छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी को तैयार कर रहे है उनका भविष्य बना रहे है और वही सरकार शिक्षाकर्मियों के भविष्य को अंधकार बना रही है।
उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार शराब का सरकारीकरण शराब नीति को ठोस बना रही है  । लेकिन चुनाव पूर्व घोषणा के बाद भी भाजपा ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को पूरा नही किया ।  जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार के लिये शिक्षा से ज्यादा शराब महत्वपूर्ण है।
 रिजवी ने आगे कहा जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत  जोगी  ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा। इसी कड़ी में शिक्षाकर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुये श्री जोगी  के निर्देशानुसार  इकबाल अहमद रिजवी,सूर्यकांत तिवारी,  आसिफ मेमन,  सुनंद विश्वास,  वाहिद खान आदि धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचे और शिक्षाकर्मियों के मांगो का समर्थन किया
close