रेलवे के इस एप से मोबाइल पर घर बैठे ले सकते हैं जनरल टिकट..एमएसटी और प्लेटफॉर्म टिकट भी

Shri Mi
3 Min Read

♦यूटीएस टिकटिंग हेतु पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग एप लांच की गई।
बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनारक्षित टिकट की सुविधा कुल 245 जगह पर उपलब्ध  है।72 अनारक्षित सह आरक्षित एवं एसटीबीए, 15 जेटीएस, 38 एटीवीएम/कोअीवीएम, 07 वाइटीएसके एवं पेपर सहित मोबाईल टिकट कुल 23 अन्य स्टेशनो मंे की गई।इसी परिपेक्ष्य मंे, मोबाइ्रल पर पेपर रहित अनारक्षित टिकट की सुविधा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पी.के.जेना, द्वारा सोमवार से प्रारम्भ किया गया है। इस अवसर पर, उप-मुख्य वाणिज्य प्रबंधक केवीआर मूर्ति, उप-मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  के.वी.रमणा, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम, सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन, जितेन्द्र तिवारी, रायुपर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक मसूद आलम अंसारी, नागपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक जायसवाल, प्रधान कार्यालय के मुख्य वािणज्य निरीक्षक सुशान्त धर, नरेश प्रधान सहित लगभग 50 लोग शामिल थे।इस तारतम्य मंे रेल मंे यात्रा करने वाले यात्रीयांे के लिए यह सुविधा द.पू.म.रे. के ईब रेेलवे स्टेशन से ईतवारी रेलवे स्टेशन तक मेन लाईन कुल – 78 स्टेशनो मंे प्रारम्भ की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मोबाइ्रल पर पेपर रहित इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मोबाइल पर कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जैसे यह एंड्रायड मोबाईल फोन पर उपलब्ध है। इस सुविधा हेतु UTS application को www.utsonmobile.indianrail.gov.in से डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करना है। टिकट क्रय करने हेतु स्टेशन से अधिकतम 5 कि.मी. एवं कम से कम 25 मीटर की दूरी से टिकट बुक करना है। यह प्रक्रिया स्टेशन परिधी के 25 मीटर की भीतर से टिकट क्रय नही की जा सकती है।यात्री द्वारा सभी तरह के अनारक्षित टिकट क्रय किये जा सकते है जिनमंे मासिक सीजन टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट की शामिल है।टिकट क्रय करने के पश्चात उसके रद्द करने का कोइ विकल्प नही है।लाॅग इन के पश्चात क्रयकर्ता द्वारा विकल्प मंे जाकर paperless screen का चयन करना है ।टिकट के क्रय करने हेतु उसका मूल्य चुकाने बाब्त निम्नलिखित प्रणाली निर्धारित की गई है।।) अनारक्षित टिकट काउंटर पर 100/- रू. से लेकर अधिकतम 10,000/-  का रिचार्ज  R- वालेट पर कर सकते है तथा अन्य निम्न माध्यम से भी यह प्रक्रिया की जा सकती हैजिसमंे वर्तमान मंे 5 प्रतिशत का प्रत्येक रिचार्ज अतिरिक्त बोनस दिया प्रदान किया जायंेगा।UPI bhim app,debit card /credit card,net banking,payTM,mobikwukयात्री द्वारा RWallet रिचार्ज  किये बिना भी अन्य उपरोक्त विकल्प द्वारा भी टिकट बुक कर सकते है।यात्रा का शुभारम्भ टिकट क्रय करने के तीन घंटे के अन्दर करना होगा।यात्रा के दौरान यात्री चल टिकट निरीक्षक को जांच के दौरान अपने एंड्रायड मोबाईल पर टिकट को दिखाकर पुष्टि करना अनिवार्य होगा। वर्तमान मंे पेपर सहित अनारक्षित टिकट बुंिकंग की जो सुविधा उपलब्ध है एवं जो  नियम प्रभावी है वह नियम भी पूरी तरह इस प्रक्रिया मंे लागू किये जायंेगे।साथ ही किसी भी समस्या  के  लिए इन  नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।हेल्प लाइन न. 07752 – 407668 पर mail id [email protected]

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close