शिक्षाकर्मियों के संविलयन का फैसला 25 मई तक करे सरकार..MP से अध्ययन कर लौट आई है टीम

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर । नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत ने कहा है राजस्थान से शिक्षाकर्मियों के संविलियन नीति के अध्ययन करने के बाद पुनः शासन द्वारा आर.पी.मण्डल अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व मे एक दल मध्यप्रदेश मे प्रक्रियाधीन संविलियन नीति के अध्ययन करने भोपाल गये हुए थे  । जो वापस राजधानी रायपुर आ गये है ।
अब अध्ययन दल के प्रमुख अपनी रिपोर्ट 18 मई तक शिक्षाकर्मियों के मांगो के निराकरण करने वाली कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करे व कमेटी 21 मई तक अध्ययन कर 23 मई तक शासन को रिपोर्ट सौप दे  ।  उ न्होने कहा कि सरकार 25 मई तक राजस्थान व मध्यप्रदेश मे बनाई गईं संविलियन नीति के बेहतर नियमो को जो शिक्षक हित मे हो छत्तीसगढ़ मे वेतन विसंगति दूर करते हुए सभी शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन का निर्णय करे  ।
विकास राजपूत ने चेतावनी दी है कि 25 तक शासन  द्वारा वेतन विसंगति सुधारकर सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने का निर्णय नही लिया जाता है तो एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मी पूरे नब्बे विधानसभा क्षेत्र मे संविलियन संकल्प सभा का आयोजन कर सरकार के द्वारा शिक्षाकर्मियों से 2003 व 2008 मे किये वादों व 2017 मे शिक्षाकर्मियों के मांगो के लिए बनाई कमेटी के लेट लतीफी करने के कारण शिक्षाकर्मियों को बार बार स्कूल छोड़कर सड़क पर उतरने के सम्बन्ध मे बताया जायेगा।
close