शिक्षाकर्मियों का संविलयन संकल्प दिवस: केदार जैन बोले 26 मई को दिखाएंगे एकजुटता

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष और मोर्चा के प्रदेश संचालक केदार जैन ने बताया कि 26 मई को मनाए जाने वाले संविलियन संकल्प दिवस पर प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी अपने संविलयन के लिए तन,मन धन से संकल्पित होंगे।सभी 90 विधान सभा क्षेत्रो में आयोजित होने वाला यह संकल्प दिवस पूर्णतः गैर राजनीतिक व सिर्फ संविलियन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शपथ ग्रहण का होगा। केदार जैन ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षाकर्मी किसी भी राजनैतिक पार्टी के सदस्य नही है वो सिर्फ अपने और अपने परिवार के भविष्य को लेकर संघर्षरत है और आशान्वित भी और इसकी पूर्ति संविलियन के रास्ते ही हो सकती है जो कि सरकार व शिक्षाकर्मियों के समन्वय से सम्भव है और इसी भाव को जागृत करने 26 मई को प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मी एक जुट हो संविलयन संकल्प लगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
केदार जैन ने प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मियों से अपील की है कि संकल्प दिवस पर मोर्चे के द्वारा तय दिशा निर्देशो का पालन कर संविलियन के लिए संकल्पित हो।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close