क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक क्रांति का नवीन सूत्रपात हुआ-अजय चंद्राकर

Chief Editor
2 Min Read

कुरूद-प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने कुरूद विकासखण्ड के रामपुर क्लस्टर में आयोजित श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत आयोजित सम्मेलन में कुल 12 करोड़ 28 लाख रूपए के 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया, साथ ही विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत चेक, सामग्री व उपकरण भी वितरित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती भानू चंद्राकर सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंध संचालक नीलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. रितेश अग्रवाल मंच पर उपस्थित थे।क्लस्टर ग्राम रामपुर के हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित सम्मेलन में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री श्री चंद्राकर ने कहा कि समाज के आमूल-चूल सकारात्मक परिवर्तन के लिए सबको मिलकर आगे आना होगा तभी विकास की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने आगे कहा कि कुरूद के रामपुर क्लस्टर में 15 ग्राम पंचायतों और 18 गांवों में नई सामाजिक क्रांति का आज सूत्रपात हो रहा है जिससे शहरों की मानिंद तमाम सुविधाएं गांवों को मुहैय्या हो सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चंद्राकर ने कहा कि वैसे तो कुरूद विकासखण्ड में पहले से ही शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है और इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है, फिर भी सुव्यवस्थित विकास के लिए लोग बड़ा आंदोलन खड़ा करें और विकास की नई इबारत लिखें। मंत्री श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में शत-प्रतिशत गांवों में नल-जल योजना स्वीकृत की जाएगी। लोगों के घरों में ही नहीं, रसोई कक्ष तक टेप नल से पानी पहुंचेगा। बिहान कार्यक्रम के तहत समूह गठन की बात हो या मछली प्रक्षेत्र स्थापना की, या आवास निर्माण की हो अथवा शौचालय निर्माण की, योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है और इसे ग्रामीण अंगीकार कर रहे हैं।

close