तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा अब बिलासपुर कलेक्टोरेट,CCTV कन्ट्रोल रूम चालू

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को कलेक्टर पी दयानंद ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से पूरे परिसर की निगरानी की जा सकेगी। कलेक्ट्रेट परिसर में कुल 16 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गये हैं। कलेक्टर कक्ष, अपर कलेक्टर कक्ष, बरामदे, परिसर के प्रवेश द्वार सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उद्घाटन के अवसर पर कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे बहुत आवश्यक हैं। कलेक्टोरेट परिसर में दिनभर आम नागिरकों का आना-जाना रहता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे उपयोगी साबित होंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी एस उइके,आलोक पांडे समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close