MP में कांग्रेस ने सुरेश पचौरी को सौंपी चुनाव की कमान,देखें लिस्ट किसे-क्या जिम्मेदारी मिली

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के लिए समन्वय समिति, चुनाव प्रचार समिति, चुनाव योजना और रणनीति, अनुशासन समिति, चुनाव घोषणा पत्र समिति और मीडिया- संचार समिति का अनुमोदन कर दिया है।साथ ही 20 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के नाम पर भी मुहर लगा दी है।
AICC महासचिव अशोक गहलोत ने यह सूची जारी कर दी है।जिसके अनुसार इलेक्शन प्लानिंग और रणनीति कमेटी में सुरेश पचौरी चेयरमैन ,के पी सिंह ,शहीद अहमद, विजयलक्ष्मी साधो, शोभा ओझा ,उमंग सिंगार, रमेश अग्रवाल, प्रवीण सक्सेना प्रवीण कक्कर, मैनिफेस्टो कमेटी में राजेंद्र सिंह चेयरमैन विवेक तंखा वाइस चेयरमैन,मीनाक्षी नटराजन वाइस चेयरपर्सन, नरेंद्र नहाटा कंविनियर, अनुशासन समिति में हजारीलाल रघुवंशी चेयरमैन, चंद्रप्रभा शेखर को-चेयरमैन, चंद्रमोहन मेंबर,सत्यनारायण पवार मेंबर, मंजू राय मेंबर। वही मीडिया एंड कम्युनिकेशन कमेटी में मानक अग्रवाल चेयरमैन, पंकज चतुर्वेदी और पंकज शर्मा शामिल किए गए हैं।

             
Join Whatsapp GroupClick Here
             
Telegram channelJoin

मध्यप्रदेश के लिए जिन जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है ,उनमें विट्ठलदास मीणा गुना से, बैजनाथ यादव शिवपुरी से ,कन्हैया राम लोधी अशोकनगर से, देवेंद्र शर्मा ग्वालियर से, अजय टंडन दमोह से ,गुरमीत सिंह मांगू रीवा से, सुभाष गुप्ता शहडोल से, मिथिलेश जैन कटनी शहर से,गुमान सिंह ठाकुर कटनी ग्रामीण से, राजकुमार खुराना सिवनी से, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला डिंडोरी से, विश्वेश्वर भगत बालाघाट से, कैलाश मिश्रा भोपाल शहर से ,अरुण श्रीवास्तव भोपाल ग्रामीण से, रतन सिंह ठाकुर सीहोर से, नारायण सिंह राजगढ़ से, सुनील शर्मा बैतूल से कपिल फौजदार होशंगाबाद से मनोज राजानी देवास से, वीरेंद्र सिंह राठौर बड़वानी से शामिल हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close