निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का नियुक्ति आदेश जारी,देखे सूची

Shri Mi
3 Min Read

अम्बिकापुर-आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा जारी आदेशानुसार लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 9 की निवासी सुनिता ठाकुर की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र बंगालीपारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निर्धारित शर्तो के अधिन की गई है। इसी प्रकार नमनाकला वार्ड क्रमांक 14 की निवासी शारदा सिंह की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र मिषनपारा में, अग्रसेन वार्ड क्रमांक 38 की निवासी शाहिदा परवीन की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र नईबस्ती एवं बन्डाबहरा में की गई है। इसी प्रकार कबीर वार्ड क्रमांक 44 की निवासी अन्नी प्रजापति की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र कदमपारा एवं साहूपारा में की गई है।आयुक्त नगर निगम कार्यालय अम्बिकापुर द्वारा निगम क्षेत्रांतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में 21 सहायिकाओं की नियुक्ति निर्धारित शर्तो के अधीन की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इनमें गोधनपुर वार्ड क्रमांक 5 की निवासी शांति केरकेट्टा की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र कत्था फैक्ट्री में, महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 6 की निवासी फुलमणी रवि की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र दुबे कॉलोनी में, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 9 की निवासी लीलावती सिंह की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र उरॉवपारा में, मंगल पाण्डेय वार्ड क्रमांक 13 की निवासी किरन चौबे की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र झंझटपारा में, लरंगसाय वार्ड क्रमांक 24 की निवासी ममता सोनी की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र महामाया पारा में एवं षिला गुप्ता की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र उपरपारा में तथा सुषमा एक्का की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र मायापुर जुना तालाब में,  संत गहिरा गुरू वार्ड क्रमांक 46 की  निवासी सोनामनी मिंज की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र पत्ता गोदाम में, गुरूद्वारा वार्ड क्रमांक 36 की निवासी सुनिता रजक की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र चिकवापारा में, सफी अहमद किदवई वार्ड क्रमांक 40 की निवासी खदीजा  बानो की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र मोमिनपुरा-2 में,  संत गहिरागुरू वार्ड क्रमांक 46 की निवासी ममता केरकेट्टा की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र दर्रीडांड में, संत मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 4 की निवासी तराना परवीन की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र वसुन्धरा बिहार में, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 9 की निवासी लीलावती सिंह की  नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र बंगालीपारा में, नमनाकला वार्ड क्रमांक 14 की निवासी कुसुम सोनी की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र मिषनपारा में, अग्रसेन वार्ड क्रमांक 38 की निवासी तेहरून निषा की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र नईबस्ती एवं  बहाली खलखो की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र बंडाबहरा में, कबीरवार्ड क्रमांक 44 की निवासी सुनिता साहू की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र कदमपारा एवं साहूपारा में, मंगल पाण्डेय वार्ड क्रमांक 13 की निवासी  कौषिल्या सिंह की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र खजुरपारा में एवं गुरूद्वारा वार्ड क्रमांक 36 की निवासी सुमित्रा देवी की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र धोबीपारा में तथा सŸाीपारा वार्ड क्रमांक 26 की निवासी पूनम नामदेव की नियुक्ति आंगनबाड़ी केन्द्र सŸाीपारा में निर्धारित शर्तो के अधीन की गई है। संबंधितों को जारी आदेष तिथि से 15 दिवस केे भीतर  कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है। निगम आयुक्त ने एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर शहरी के परियोजना अधिकारी को कार्यभार ग्रहण करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का दस्तावेज जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा हैै।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close