कैबिनेट फैसला:छत्तीसगढ़ के 16 नक्सल प्रभावित जिलो मे लगेंगे हज़ार से अधिक मोबाइल टावर

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली-सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई)से प्रभावित इलाकों में सुरक्षाकर्मियों और आम जनता के सशक्तीकरण के लिए 7,330 करोड़ रुपये की लागत से 4,072 अतिरिक्त मोबाइल टावर लगाने को मंजूरी दी है।मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए प्रसाद ने कहा, ‘यह परियोजना का दूसरा चरण है। इस चरण में 10 राज्यों के 96 जिलों में 4,072 टावर स्थापित किए जाएंगे।छत्तीसगढ़ के 16 जिलो मे 1028 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।छत्तीसगढ़ के अलावा जिन अन्य जिलों में मोबाइल टावर लगाए जाने हैं।उनमें आंध्र प्रदेश के 8 जिलों में 429 टावर, बिहार के 8 जिले में 412 टावर, झारखंड के 21 जिलों में 1054 टावर, मध्य प्रदेश के 1 जिले में 26 ,टावर महाराष्ट्र के 2 जिले में 136 टॉवर, उड़ीसा के 18 जिलों में 483 टावर, तेलंगाना के 14 जिलों में 118 टावर, उत्तर प्रदेश के 3 जिलों में 179 टावर, पश्चिम बंगाल की 5 जिलों में 207 टावर लगाए जाने की मंजूरी मिली है।प्रथम चरण में हमने सिर्फ 2जी कनेक्शन प्रदान किए थे, जिसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा थी। दूसरे चरण में हम 4जी प्रदान करेंगे जिसके जरिए लोग कॉल करने के अलावा डाटा भी इस्तेमाल कर पाएंगे।’उन्होंने कहा कि एलडब्ल्यूई की गतिविधियों पर लगाम लगाने में संचार काफी अहम है।उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए सबसे खुशी का दिन होगा जब एलडब्ल्यूई प्रभावित क्षेत्रों के लोग सुरक्षा के लिए न सिर्फ 4जी और ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करेंगे बल्कि वे अपने सशक्तीकरण के लिए भी इसका इस्तेमाल करेंगे।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस परियोजना के लिए सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) से धन मुहैया करवाया जाएगा।संचार मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गृह मंत्रालय द्वारा चिन्हित 4072 टॉवर लोकेशनों पर मोबाइल सेवा प्रदान करने के लिए सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) समर्थित योजना को अपनी स्वीकृति दे दी है।इस नेटवर्क का इस्तेमाल वाम चरमपंथ (नक्सल) प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया जाएगा।

यह परियोजना मोबाइल सेवाएं भी प्रदान करेगी ताकि संपर्क रहित आबादी वाले निवासियों की मदद की जा सके। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा।यह परियोजना डिजिटल मोबाइल संपर्क की उपलब्धता के साथ पिछड़े और वाम चरमपंथ प्रभावित क्षेत्र में ई-गवर्नेंस गतिविधियों को गति प्रदान करेगी।

एलडब्ल्यूई के पहले चरण में 2जी प्रौद्योगिकी चालित मोबाइल सेवा के लिए 4080.78 करोड़ रुपये की लागत से 2355 टॉवर लगाने का प्रावधान था। यह योजना अब पूरी होने वाली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close