शिक्षाकर्मियों की संविलयन सभा के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में जगह तय,सभी शिक्षक होंगे शामिल

Shri Mi
2 Min Read

बालोद।शिक्षक पंचायत न नि मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 26 मई को जिले मे प्रस्तावित संविलियन संकल्प सभा की तैयारी कर ली गई है। जिला बालोद के पांच विकास खंड तीन विधान सभा क्षेत्र मे शामिल है।अतः प्रांतीय निर्देश अनुसार तीनो विधान सभा क्षेत्रो मे संकल्प सभा आयोजित किए जाएगे ।शिक्षक पंचायत न नि मोर्चा बालोद के जिला संचालक दिलीप साहू ने जिले मे विधानसभा वार तय स्थान व कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के तीन विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र मे शामिल विकास खंड व सभा के लिए तय स्थान में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र का आयोजन स्धल साहू सदन गुरूर तय किया गया है जिसमे बालोद व गुरूर ब्लाक के शिक्षा कर्मी शामिल रहेगें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधानसभा मुख्यालय डौंडीलोहारा का आयोजन स्थल गोंडवाना भवन डौंडीलोहारा जिसमे डौंडी व डौंडीलोहारा के शिक्षा कर्मी शामिल रहेगे।विधानसभा मुख्यालय गुंडरदेही मे जनपद पंचायत के सामने धरना स्थल पर होगी संकल्प सभा जिसमे गुंडरदेही ब्लाक के साथी शामिल रहेगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया जिले के समस्त शिक्षक पंचायत साथी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के संकल्प सभा मे शामिल होगे ।जिले मे आयोजित तोनो संकल्प सभा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी।जिसमे शिक्षा कर्मी अपने परिवार,स्धानीय समुदाय,शिक्षा विद,भूतपूर्व छात्र आदि सभा मे सम्मिलित होंगे ।

सभा आयोजन की सूचना स्थानीय ब्लाक व जिले के अधिकारियो को भी दी जा रही है । संविलियन हमारी मंजिल व संकल्प सभा मे लेगे यह संकल्प संविलियन के अलावा और नही कोई विकल्प के नारो के साथ पूरे जिले मे सभा को लेकर शिक्षा कर्मियो मे उत्सुकता है ।

जिले के समस्त शिक्षा कर्मियो को संविलियन संकल्प सभ कार्यक्रम मे उपस्थिति की मोर्चा के पदाधिकारियो ने अपील की है ।महिला मोर्चा के पदाधिकारियो ने भी सभी शिक्षा कर्मियो के उपस्थिति के लिए अपील किया है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close